रिपोर्ट-सूरज कुमार शुक्ला
गोन्डा-आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग संयोजक शारदा कांत पांडे के नेतृत्व में हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला मंत्री,बजरंग दल के, विभाग मंत्री राजेश कुमार ओझा व भगवान चरण ओझा  ने विकासखंड इटियाथोक के अंतर्गत अर्जुनपुर व कंचनपुर ग्राम पंचायत में  संचालित गौशाला निरीक्षण करने पहुंचे ,वहां उन्होंने गौवंशी पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में 75 गोवंशी संरक्षित होना बताया गया जो मौके पर मौजूद मिले,गौशाला में गौवंशी के भरण-पोषण के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने और प्रतिदिन हरा चारा की उपलब्धता कराए जाने के विषय में जानकारी दी गई, गौशाला प्रभारी शिव शंकर व, कंचनपुर प्रधान प्रतिनिधि दिनेश तिवारी ने बताया की गौशाला केंद्र में पशुओं को संरक्षित करने के लिए व उनके रहने के लिए टीन शेड से लेकर के पानी पीने हेतु बोरिंग की समुचित व्यवस्था है व पशुओं को समय-समय पर हरा चारा भी उपलब्ध कराया जाता है, गौशाला केंद्र में बजरंग दल के, विभाग मंत्री राजेश कुमार ओझा ने गौशाला प्रभारी शिव शंकर को निर्देशित किया कि गौशाला में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष अगर कोई कमी पाई जाती है तो आप हम लोगों को सूचित करें हम लोग आप की मांगों को ले करके आवाज उठाएंगे जिससे गौवंशो को कोई दिक्कत ना हो इस मौके पर समस्त आला अधिकारी मौजूद दिखे, इस मौके पर पंडित श्याम शास्त्री मोहित तिवारी जितेंद्र पांडे अजय सिंह पराग मिश्रा सहित दर्जनों से अधिक लोग मौजूद रहे.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने