राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।मथुरा रिजर्व पुलिस लाइन में एक सिपाही की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। मरने वाला सिपाही चार जनवरी से लगातार गैरहाजिर रहा था। पुलिस लाइन में रात को सिपाही अनिल कुमार की तबियत खराब हो गई थी। जिसे इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पिता ने साथी एक सिपाही •पर लेनदेन को लेकर बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ के मुहल्ला सरजीवन नगर सेलई मार्ग निवासी अनिल कुमार 37 साल ,वर्ष 2011 बैच के सिपाही थे। उनकी तैनाती मथुरा पुलिस लाइन में थी। दिसंबर 2020 में उनकी ड्यूटी रतन लाल फूल कटोरी हायर सेकेंडरी स्कूल गोवर्धन में रोड ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर होने पर उनके विरुद्ध रपट लिखाई गई थी। अगस्त 2022 में उनको निलंबित किया गया था। 28 सितंबर 2022 को 639 दिन तक गैरहाजिर रहने के बाद लाइन में आमद कराई। 4 अक्टूबर 2022 को वह फिर गैरहाजिर हो गए और 21 नवंबर को लाइन पहुंचे। 3 दिसंबर 20222 को गैरहाजिर हो गए और तीन दिन बाद आमद कराई। चार जनवरी की रात की गणना में सिपाही अनिल कुमार गैर हाजिर रहे। आज तक आमद नहीं कराई। वह पुलिस लाइन में बिना आमद कराए ही रह रहे थे। प्रतिसार निरीक्षक राधेश्याम ने बताया, सिपाही की तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मरने वाले सिपाही अनिल के पिता महिपाल सिंह ने बताया,अनिल उनके इकलौते पुत्र थे। दो दिन पहले  अनिल ने काल कर बताया था, सिपाही मुकेश ने पैसे निकल लिए थे। मांगने पर उनके साथ मारपीट कर रहा है। प्रतिसार निरीक्षक ने लाइन में मारपीट की घटना होने से इन्कार किया है। पीड़ित पिता ने बताया, उनकी पुत्रवधू शादी के कुछ दिन बाद रिश्ता तोड़कर चली गई थी और तलाक का मुकदमा भी चल रहा था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने