अमृत पीढ़ी के नाम पर ठगे गये किसान बेरोजगार। जयराम पांडेय

लखनऊ। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का पूर्ण कालिक आम बजट संसद में पेश किया। इस अनोखे बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पांडेय ने जहा कि किसानों, युवा वर्ग, मनरेगा व मध्यम वर्ग को बजट से काफी निराशा हुई है। मनरेगा मजदूरों को आशा थी कि मजदूरी बढ़ेगी लेकिन नहीं बढ़ी। किसानों को एमएसपी न्यूनतम समर्थन मुल्य न देकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट न देकर लोन के द्वारा उन्हे कर्जदार बनाया जा रहा है। टेक्स स्लैब जो जारी किया गया है उस में सात लाख की कमाई पर तो पहले ही टेक्स की छुट थी, पुरानी टेक्स व्यवस्था में सात लाख तक के आय पर एक लाख पचास हजार रुपए सरकार द्वारा छूट दी जाती थी और 50 हजार की छूट नई पेंशन स्कीम में निवेश करने पर दी जाती थी। 

  शिक्षा व स्वास्थ्य पर जिस फण्ड की पिछले बजट में व्यवस्था थी वर्तमान बजट में कम कर दिया गया है। बेरोजगार युवाओं को अमृत पीढ़ी बोल कर अपमानित किया गया है रोजगार के अवसर समाप्त कर उन्हे बेरोजगार बनाने का खडयंत्र किया जा रहा है। पिछ्ले 74 साल में आज सबसे अधिक युवा वर्ग बेरोजगार हैं।यदि युवा वर्ग को कहीं रोजगार मिला भी है तो उसमें से 80 % युवाओं को मात्र 10000 से 15000 तक रुपए महीने मिलता है। जिसमें दो जून का गुजर बसर करना मुश्किल हो जाता है। आज युवा वर्ग को रोजगार चाहिए। बजट में उसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आए दिन लीक हो रहें हैं उसके बाद भी बेरोजगारो को अमृत पीढ़ी कहना युवाओ का अपमान है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने