जौनपुर। मुफ्तीगंज और महगांवा के बीच ट्रैक दोहरीकरण का कार्य पूरा

कल से रायबरेली- जौनपुर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा

जौनपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी जफराबाद जौनपुर सुलतानपुर लखनऊ रेलखंड में जौनपुर जंक्शन-मेहगावां रेलवे स्टेशन और जौनपुर-औड़िहार रेल खंड पर मुफ्तीगंज से जौनपुर तक 14.6 किमी रेल खंड के दोहरीकरण का कार्य पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा है, इन स्टेशनों पर प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन-इंटरलॉक कार्य के कारण जौनपुर रूट से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा था। इस रूट से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, रूट डायवर्ट किया था। दोहरीकरण का कार्य पूरा होने कल शुक्रवार से रायबरेली - जौनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और जौनपुर जौनपुर औड़िहार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुन शुरू हो जाएगा। जौनपुर से मुफ्तीगंज तक 14.6 किमी रेल खंड के दोहरीकरण पूर्ण होने के बाद जौनपुर-औड़िहार रेल खंड 56.60 किमी दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। ज्ञातव्य हो कि जौनपुर-औड़िहार रेल खण्ड के दोहरीकरण से एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करके भीड़भाड़ वाले उत्तर रेलवे के मार्ग पर दबाव कम हो जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने