जौनपुर। समाज के विकास के लिए शिक्षित होना जरूरी- चौधरी हरिशंकर लाल

मोदनवाल समाज की बैठक में समाज को एकजुटता होने का दिया गया बल

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई (मोदनवाल) महासभा के तत्वाधान में एक गोष्ठी कैलाश मोदनवाल के आवास पर आयोजन किया गया। गोष्ठी में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही आगामी एक और दो अप्रैल को प्रांतीय एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक एवं जिला व नगर इकाई शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री एवं जौनपुर जिलाध्यक्ष चौधरी हरिशंकर लाल मोदनवाल ने कहा कि समाज को आगे लाने के लिए हर व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है। अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा दें और समाज में पहचान बनाएं। उन्होंने नशाबंदी पर जोर देते हुए समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकारों ने समाज को चलने का काम किया है। राष्ट्रीय मंत्री लालचंद मोदनवाल ने कहा कि मोदनवाल समाज अब शिक्षा क्षेत्र में बेटा बेटी का भेदभाव मिटाकर आगे बढ़ रहा है। यह गर्व की बात है, अब हमें राजनीतिक पकड़ मजबूत करनी है, इसके लिए समाज को एकजुट होकर आगे आना होगा। प्रांतीय मंत्री रितेश मोदनवाल ने बेटियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बेटियां शिक्षित होंगी तभी समाज व देश का विकास संभव होगा। नगर अध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल ने एकल परिवार की जगह संस्कार युक्त संयुक्त परिवार को एकजुट करने की सलाह दिया। बैठक में मोदनवाल समाज के नगर अध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल को जौनपुर जनपद का जिलाध्यक्ष बनाने को लेकर निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंत्री कैलाश मोदनवाल तथा संचालन विक्की मोदनवाल ने किया। इस अवसर पर स्वतंत्र मोदनवाल, लव कुश मोदनवाल, प्रताप चंद मोदनवाल, विक्की मोदनवाल, अजय कुमार शिव प्रसाद मोदनवाल सतनारायण मोदनवाल शिव पूजन हनुमान प्रसाद मोदनवाल राजेश उर्फ पप्पू आनंद जी, संतोष मोदनवाल, विनोद, पवन व अनिल मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने