आवास की पात्रता होने के बावजूद छप्पर नुमा मकान में जीवनयापन करने को विवश है महिला

असगर अली



उतरौला(बलरामपुर) आवास की पात्रता होने के बावजूद महिला छप्पर नुमा मकान में जीवनयापन करने को विवश है।परिवार के अन्य सदस्य आवास के लिए ब्लाक से लेकर अन्य उच्चाधिकारियों के यहां अर्जी लगा चुके हैं,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी है।
        मामला विकास खंड उतरौला के ग्राम तिलखी बढ़या से जुड़ा हुआ है।गांव निवासनी कुसम पत्नी घनश्याम,गामा पत्नी कन्ह‌ई,राम धीरज पुत्र राम लखन ने प्रार्थना पत्र देकर जिम्मेदारों से एक अदद आवास मुहैया कराने की मांग की थी।कुसुम का कहना है कि आवास की पात्रता पूरी करने के बावजूद गंव‌ई राजनीति में नाम आवास सूची में नही दर्ज किया गया है।ऐसे में काफी समस्या हो रही है जाड़ा गर्मी का मौसम तो जैसे तैसे कट जाती है लेकिन बरसात के दिनों में दुश्वारियां काफी बढ़ जाती है।कुसुम का आरोप है कि ब्लाक से लेकर तहसील तक का चक्कर लगा चुकी हूं लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है ।इस संबंध में एडीओ पंचायत हनोमान प्रसाद का कहना है कि मामला मीडिया के द्वारा संज्ञान में आया है मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने