जौनपुर। कानपुर में हुई बर्बरता से लोगों में आक्रोश,निकाला कैंडल मार्च

सरकार से लोगों ने परिवार में एक सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपए का मांगा मुआवजा

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। कानपुर देहात में हुए बुलडोजर एक्शन से मां बेटी की हुई मृत्यु को लेकर आक्रोशित युवाओं ने बुधवार की देर शाम को कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया। उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा व पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़  रुपए मुआवजे की मांग की।

समाजसेवी अश्वनी तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों लोग मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के गांव मधुपुर में स्थित एमपी मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने जूटे और बैठक की। इसके बाद वह हाथ में कैंडल जलाकर एमपी मेमोरियल हॉस्पिटल से नगर में भ्रमण करते हुए मधुपुर चौराहा पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समाजसेवी अश्वनी तिवारी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार लोगों के ऊपर जुल्म कर रही है। सरकार से मांग करते हुए कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। सरकार पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा दे। जनता अब उनकी कार्यशैली को समझ चुकी है। आने वाले चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। कैंडल मार्च में अश्वनी तिवारी,विशाल यादव,सोनू यादव,पवन यादव,धर्मेंद्र यादव,राहुल यादव, एमपी बिंद,दीपक गिरी,संतोष पटेल,राजेंद्र पटेल,सत्यम गौतम,शाहिद अंसारी,अरुण मौर्य व विवेक सरोज आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने