जौनपुर। अपने जिम्मेदारी से हटते हुए नजर आ रहे जिम्मेदार अधिकारी 

कंधी पम्प कैनाल के निर्माण में बड़ी गड़बड़ी का आरोप

शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत पर अधियारियो ने बताया निराधार 

आईजीआरएस पड़ने पर अधिकारियों ने बिना जांच किए बताया निराधार

महराजगंज,जौनपुर। जनपद जौनपुर के विकासखंड महाराजगंज के अंतर्गत कंधी कला में बनने वाली कंधी पम्प कैनाल के निर्माण में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। एक वायरल होते वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि कैनाल निर्माण में पुरानी और जंग लगी हुई पाइपों का उपयोग किया जा रहा है। नहर की गुणवत्ता विहीन मिट्टी का उपयोग कर के ही कैनाल निर्माण हो रहा है। इस मामले में पहले से ही अखिल भारतीय नागरिक जागरुकता मंच की तरफ से एक आरटीआई फाइल लम्बित है जिसमें पाँच महत्वपूर्ण सूचनाएँ मांगी गई है। जिसमें एक करोड़ चौबीस लाख की परियोजना प्राक्कलन की छाया प्रति मांगने के साथ ही टेंडर निविदा कब और कैसे हुई की भी सूचना मांगी गई है। मगर जन सूचना अधिकारी अधिशासी अभियंता लघुडाल नहरखण्ड जौनपुर की तरफ से अभी तक कोई सूचना नहीं दिया गया है। आप को बताते चलें कि इसी मामले पर एक आईजीआरएस भी किया गया था।जिसकी आख्या में मामले को टालते हुए कहा गया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत निराधार है, उपरोक्त से संबंधित कोई ऐसा कार्य नहीं कराया गया है, मानक के अनुरूप ही कार्य कराया जा रहा है। अखिल भारतीय नागरिक जागरूकता मंच के मुख्य अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद रवीश श्रीवास्तव ने कहा कि हम इस मामले को पटल पर रख चुके हैं और श्रीमान न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने का विचार हो रहा है। साथ ही इसकी छायाप्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० विनोद खरे को प्रेषित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि इसकी निस्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि एक करोड़ चौबीस लाख के एक बड़े हिस्से के गड़बड़ी का मामला है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने