औरैया // जैविक एवं जागरूक किसान शराफत अली का कहना है कि जनपद के कई किसान जैविक खेती की तरफ आने का प्रयास कर रहे है लेकिन उनको सही मार्ग दर्शक नहीं मिल पा रहे है और सरकार द्वारा जमीनी हकीकत को अनदेखा किया जाता है जिसके कारण किसान जैविक खेती में जल्दी आने का मन नहीं करते है लेकिन इसके विपरीत किसानों का कहना है हमें सही राह और सम्पूर्ण जानकारी देने वाला मिले तो हम इसे अपनी जीवन शैली में निरंतर उतारे कई बार क्या होता है एक बार आकर कोई बता गया और फसल तैयार होने पर फिर उसे कोई भी देखने नहीं आता है इसलिए ज्यादातर किसान जैविक खेती की तरफ नहीं आते है उन किसानो का कहना है सही राह दिखे तो हम करने लगे और साथ साथ सरकार का भी सहयोग मिले तो और आसान हो जाय सहार ब्लॉक के जैविक किसान शराफत अली का कहना है हमने शुरुआत तो कर दी है परन्तु हमें सरकार की तरफ से कोई भी सहायता आदि नहीं मिलती हम अपनी बलबूते पर कर रहे है यदि सरकार से कुछ जैविक खाद के रूप में आर्थिक मदद मिले तो और बेहेतर करें अन्य किसानो को भी जागरूक करें इस किसान का कहना है आगे आने वाला समय जैविक का ही है अपने आप को यदि स्वस्थ्य रखना है तो जैविक खेती की शुरुआत हम सब किसान भाईयों को आज से ही शुरू कर देनी चाहिए। 

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने