औरैया // कोतवाली क्षेत्र अजीतमल के अमावता गांव के बाहर आम के बाग में मंगलवार दोपहर को एक किसान का शव पड़ा मिला जानकारी होने पर पहुंचे बेटों ने शव की पहचान तीन दिन से गायब अपने पिता के रूप में की है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अमावता निवासी रामकिशोर की पत्नी द्रोपदी ने मंगलवार दोपहर को पति को खाना देने जाने के दौरान आम के बाग में पेड़ के नीचे किसान का शव पड़ा देखा गांव वालों को जानकारी देने पर पहुंचे रविंद्र ने शव की पहचान पिता अशोक कुमार उम्र करीब 52 वर्ष के रूप में की रविंद्र ने बताया कि पिता 18 फरवरी की सुबह खेत पर काम करने के लिए गए थे देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन उनकी खोज कर रहे थे बताया कि मां गीता देवी की एक साल पहले मौत हो जाने के बाद से पिता कई-कई दिनों के लिए घर से चले जाते थे इसके चलते उन्होंने ज्यादा खोज नहीं की अशोक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया बेटा दीपू, आनंद, बेटी जूली व नीलू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया सूचना पर पहुंचे सीओ अजीतमल भरत पासवान व कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में पेड़ से गिरकर मौत होने की आशंका लग रही है। अभी तक परिजनों की ओर से न तो किसी पर आरोप लगाया गया और न ही कोई तहरीर दी गई है तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने