*UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, इस बार प्रदेशभर में बनाए गए इतने परीक्षा केंद्र, यहां देखें पूरी लिस्‍ट*

*हिन्दीसंवाद न्यूज़/उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड*

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वींं की परीक्षा को लेकर केंद्रों की सूची जारी की. साथ ही प्रैक्टिल परीक्षा की डेट भी तय कर दी.


*प्रीतम प्र.शुक्ला/हिन्दीसंवाद न्यूज़*

*UP Board Exam 2023:* यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर केंद्र तय कर दिए हैं. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 8 हजार से ज्‍यादा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही प्रैक्टिकल की परीक्षा को लेकर भी तारीख तय कर दी गई है. 

पिछली बार से ज्‍यादा केंद्र बनाए गए 
पिछले साल यानी 2022 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस बार केंद्रों में बढ़ोतरी की गई है. उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार 8752 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. 

आपत्तियों का निस्‍तारण 
बताया गया कि परीक्षा केंद्रों को लेकर इस बार 1760 आपत्तियां आई थीं, इसमें से 140 आपत्तियां सेंटर की दूरी को लेकर थीं. उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने इन आपत्तियों का निस्‍तारण करते हुए केंद्रों की सूची जारी कर दी है. 

21 जनवरी से प्रैक्टिल परीक्षाएं शुरू 
उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के मुताबिक, इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी से शुरू होंगी. इसके अलावा बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से शुरू होने की उम्‍मीद है. बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 58 लाख 67 हजार 329 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें हाईस्कूल के 31 लाख 16 हजार 458 छात्र हैं. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 27 लाख 50 हजार 871 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

बार कोड से नकलविहीन परीक्षा कराने की तैयारी
परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए पहली बार बार कोड तरकीब अपनाई जा रही है. इस बार बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में बार कोड होगा. बार कोड की वजह से कॉपियों की अदला-बदली असंभव होगा. बोर्ड परीक्षा की करीब साढ़े तीन करोड़ कॉपियों में बार कोड लगेंगे.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने