*Toll Tax Free: भारत में किसको नहीं देना पड़ता टोल टैक्‍स, यहां देखें पूरी लिस्‍ट*

*हिन्दीसंवाद न्यूज़/उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड*

देशभर में अलग-अलग सड़कों, हाईवे और एक्‍सप्रेस वे पर लगने वाले टोल टैक्‍स को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की. नीचे देखें पूरी लिस्‍ट.


*प्रीतम प्र.शुक्ला/हिन्दीसंवाद न्यूज़*

Toll Tax Free: केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्‍यमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने भारत में टोल टैक्‍स (Toll Tax)को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सरकार की ओर से एक गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि किन-किन लोगों को टोल टैक्‍स में छूट मिलेगी. यानी किन लोगों का टोल टैक्‍स नहीं लगेगा.    

नेशनल हाईवे अथॉरिटी वसूलता है टैक्‍स 
नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से देशभर में अलग-अलग सड़कों, हाईवे और एक्‍सप्रेस वे पर टोल टैक्‍स स्‍थापित किए गए हैं. इन सभी टोल केंद्रों पर आने जाने वाले वाहनों से टोल वसूली का काम किया जाता है. हालांकि, भारत में ऐसे कई लोग है जिन्‍हें टोल नहीं देना पड़ता है. सरकार ने टोल टैक्स छूट का फायदा मिलने वाली की लिस्ट जारी की है. 

इन लोगों को नहीं देना होता Toll Tax
- भारत के राष्ट्रपति
- प्रधानमंत्री
- मुख्य न्यायाधीश
- उपराष्ट्रपति
- राज्य के राज्यपाल
- संघ के कैबिनेट मंत्री
- सुप्रीम कोर्ट के जज
- लोकसभा के अध्यक्ष
- संघ राज्य मंत्री
- राज्य के मुख्यमंत्री
- केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल
- किसी राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष
- उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
- किसी राज्य की विधान परिषद के अध्यक्ष
- भारत सरकार के सचिव
- संसद सदस्य
- आर्मी कमांडर
- वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ
- संबंधित राज्य के भीतर एक राज्य सरकार के मुख्य सचिव
- किसी राज्य की विधान सभा के सदस्य
- राजकीय यात्रा पर विदेशी गणमान्य लोग

यह भी जानें 
बता दें कि दो पहिया वाहन यानी बाइक का टोल टैक्‍स वाहन खरीदते समय ही वसूल लिया जाता है. यही वजह है कि हाईवे पर दोपहिया वाहनों से टोल टैक्‍स नहीं लिया जाता है. सिर्फ चार पहिया या उससे ऊपर वाले वाहनों से ही टोल टैक्‍स लिया जाता है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने