New Year, New Rules : आज से बदल गए यह नियम, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर


             गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों

 नया साल 2023 अपने साथ कुछ बदलाव लेकर आया है. 1 जनवरी, 2023 से जो चीजें बदल गई हैं, उन्हें जाने लेना जरूरी है. 1 जनवरी, 2023 से बदलने वाली बड़ी चीजों में एलपीजी सिलिंडर की कीमतों से लेकर बैंक लॉकर से जुड़े नियम शामिल हैं.

इसके साथ ही, गाड़ियां भी नये साल से महंगी हो गईं हैं. आइए एक-एक कर जान लेते हैं नये नियमों को-

LPG Cylinder की कीमतों में हुआ बदलाव

गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. ऐसे में नये साल की शुरुआत पर, यानी 1 जनवरी 2023 को भी एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है. 1 जनवरी 2023 से कमर्शियल सिलिंडर की कीमतें बढ़ गई हैं. वहीं, घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कमर्शियल सिलिंडर के लिए अब 25 रुपये अधिक खर्च करने होंगे. दिल्ली में कमर्शियल सिलिंडर अब 1769 रुपये में मिलेगा. वहीं, कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में इसके लिए 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये खर्च करने होंगे. दूसरे पेट्रो प्रोडक्ट्स की बात करें, तो पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


Bank Locker के नियम 1 जनवरी से बदल गए

नये साल की पहली तारीख से बैंकों को लॉकरों की खाली और वेटिंग लिस्ट दिखाना जरूरी होगा. वहीं बैंक को भी ग्राहकों से एक बार में तीन साल के लिए किराया लेने का अधिकार दिया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक, लॉकर में रखी ग्राहक की किसी भी वस्तु को अगर किसी तरह का नुकसान पहुंचता है, तो उस स्थिति में बैंक को भुगतान करना पड़ेगा.

GST दरों में भी बदलाव

वित्त मंत्रालय ने वस्तु एवं सेवा कर यानी GST को लेकर भी बदलाव किया है और यह आज से प्रभावी हो गया है. सरकार ने जीएसटी की ई-इन्वॉयसिंग के लिए जरूरी सीमा को 20 करोड़ रुपये से घटाकर पांच करोड़ रुपये कर दी है. ऐसे में जिन व्यापारियों का टर्न ओवर पांच करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है, उनके लिए अब इलेक्ट्रॉनिक बिल जेनरेट करना आवश्यक हो जाएगा.

गाड़ियों के दाम बढ़ जाएंगे

नये साल में गाड़ी खरीदने वाले लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. वाहन निर्माता कंपनियां 1 जनवरी 2023 से गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं. और आज से यह प्रभावी भी हो गया है. नये साल से जिनके दाम बढ़ गए हैं, उनमें दोपहिया वाहन भी हैं और कार व एसयूवी गाड़ियां भी शामिल हैं.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने