मथुरा।।स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर शहर भर में खिचड़ी प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कल्पना गर्ग जी और ममता भारतद्वाज ने रेवड़ी, गज़क और खिचड़ी प्रसाद वितरित करके की और जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है, यह पर्व मुख्य रूप से दान का पर्व है। मान्यता है कि दान से धन धान्य में वृद्धि और मनोकामना की पूर्ति होती है। यह दान का पर्व दीनों, गरीबो की सेवा से देखना चाहिए। और साथ ही यह पर्व हमे एकता एवं समरसता का संदेश देता है। वहां मौजूद दिशा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.एफ द्वारा पिछले 6 वर्ष से मकर संक्रान्ति का पर्व अन्नदान-महादान महोत्सव के रूप में किया जा रहा है। साथ ही इस दिन को दान और पूजन का विशेष महत्व होने की वजह से स्थानीय लोगों ने इन कार्यक्रमों में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। खिचड़ी प्रसाद में समरसता की अनूठी झलक दिखी। सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सौख अड्डा, बस स्टैंड, रेलवे क्रासिंग, मथुरा जंक्शन , केंट , भूतेश्वर, कृष्णा नगर , भरतपुर गेट , धौलीप्याऊ , सदर , बी.एस.ऐ. एवं शहर भर में खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्य किया गया। जिसमे युवाओं ने भी अपनी पूर्ण सहभागिता दी। वहां मौजूद प्रेरणा अग्रोहा विकास समिति मथुरा की सदस्य रजनी अग्रवाल, रंजना मित्तल, सुनीता जैन, ममता भरद्वाज ने संस्था के सभी सदस्यों की बहुत सराहाना की और साथ ही हिन्दू संस्कृति को आगे लाने की चेष्ठा रखी। साथ ही संस्था की प्रशंसा करते कहा कि संस्था दूसरों की तकली़फ को समझ कर उसका हल करने में हमेशा प्रयत्नशील रहती हैं। मानवता भलाई के कामों में यह काम भी शामिल है कि जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े व सड़क और  फुटपाथ पर जिंदगी बसर करने वालों को कम्बल मोहियाँ कराये जाये। और भविष्य में भी यह कार्य जारी रहेंगे। अंत में संस्था की वरिष्ठ सदस्य अंकिता शर्मा जी ने सभी का तहे दिल से शुक्रिया किया और कह की आज का कार्यक्रम आप सभी सहयोगी के बिना सफल नहीं हो सकता था। इस कार्य के बहुत महानुभावों का सहयोग रहा। जिसमे झुम्मी  कुलश्रेठ, गौरव, अल्पेश,आराधना,पलाश ,विशाल, हरिश बाली, सुमित, नीलम, सीमा, चंचल, सचिन, आकांक्षा, अंजना आदि का सहयोग रहा । इस मौके पर रजन गुप्ता, तुषार बंसल, पियूष बंसल, भारत अग्रवाल, राहुल यादव, निशांत ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने