जलालपुर ,अंबेडकर नगर । आम जनता को साफ सफाई रखने की सलाह देने वाला स्वास्थ्य विभाग अपने ही बनाए गए नियम कानूनों को नहीं मानता। इसका ज्वलन्त उदाहरण है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर की छत पर जमा झाड़ झंखाड़ और बिना ढक्कन युक्त पानी की टंकियों पर जमा काई । इतना ही नहीं सफाई न होने के कारण जहां टंकियों के अंदर व बाहर शैवाल की मोटी परत जमा हो गई है, बगैर ढक्कन की टंकी और टंकी लीक होने से छत पर पानी फैलाव के है चलते मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं। अस्पताल में आए मरीजों और तीमारदारों को प्यास बुझाने के लिए लगाई गई पानी की टंकी में रखे दूषित पानी से लोग अपनी प्यास बुझा रहे है। पानी की टंकी की सफाई न होने के कारण लोग गंदगी के बीच स्थापित हैंडपंप का दूषित जल पीने को विवश हैं। इसकी जानकारी के बाद भी स्वास्थ्य विभाग समस्या को नजर अंदाज कर रहा है।जल ही जीवन है, दूषित जल संक्रामक बीमारियों की जननी है। यह सलाह देने वाला स्वास्थ्य विभाग इस बात को लेकर कितना गंभीर है। इसका प्रमाण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में जाकर देखा जा सकता है।ऐसे में इलाज के लिए आने वाले मरीज व तीमारदारों को सरकारी हैंडपंप का ही सहारा लेना पड़ रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने