ग्रामीण पेयजल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट करोड़ों की लागत से बनी टंकी बनी शोपीस

पानी की टंकी ग्रामीणों के लिए निष्प्रयोज्य साबित हो रही है, दो वर्षों से नहीं हो सकी पानी की सप्लाई

            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर। विकास खंड जलालपुर के ग्राम पंचायत अशरफ पुर मजगवा निवासी हरिकेश कुमार प्रजापति व ग्रामीणों ने  पूर्व में शिक़ायत कर ग्राम पंचायत में लगी पानी की टंकी से पानी की  सप्लाई न होने के संबंध में शिकायत किया था। जिसमें पूर्व में खंड विकास अधिकारी द्वारा स्टार्टर,रिले व अन्य खराबी होने की आख्या लगाकर फर्जी तौर से शिकायत का निस्तारण कर दिया गया ।वही जल निगम के पास शिकायत हस्तांतरित होने पर जल निगम द्वारा रिपोर्ट लगाया गया कि ग्राम पंचायत में बनी पानी की टंकी का हस्तांतरण सन 2020 में ही ग्राम पंचायत को कर दिया गया है। जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है । शिकायत निस्तारित कर दिया गया ।जबकि शिकायतकर्ता द्वारा पानी की टंकी का ग्राम पंचायत में सप्लाई न होने से संबंधित लगभग आधा दर्जन शिकायतें की जा चुकी है। लेकिन अभी तक शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका है और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा गलत व भ्रामक आख्या लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने पुनः जिलाधिकारी से शिकायत कर , शिकायत की जांच करवा कर पानी की टंकी के सप्लाई को पूरे ग्राम पंचायत में सप्लाई शीघ्र करवाने की मांग की है। शिकायत कर्ता ने बताया 2 वर्ष से पानी की टंकी से ग्राम पंचायत में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। शिकायतकर्ता हरिकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि अशरफपुर मजगवा में ग्रामीण पेयजल योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार को भेंट चढ़ गई है । राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत करोड़ों रुपए खर्च कर बनीं पानी की टंकी ग्रामीणों के लिए निष्प्रयोज्य साबित हो रही। पानी की टंकी से पानी की सप्लाई नहीं किया जा रहा है। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा झूठी व भ्रामक रिपोर्ट लगाकर शिकायत का फर्जी तरह से निस्तारण कर दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने पानी की टंकी की सप्लाई शुरू कराते हुए झूठी रिपोर्ट लगाकर फर्जी तरीके से शिकायत का निस्तारण करने वाले सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने