कठौवा खेल महोत्सव 2022 में युवाओं ने किया प्रतिभाग





गोंडा//गोंडा जनपद के जयप्रभा ग्राम स्थित ग्राम कठौवा में बृज नारायण तिवारी (रिटायर्ड निदेशक दूरसंचार) द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्व श्रीमती शिव कुमारी की स्मृति में खुला खेल–कूद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में कई गांवों के युवक युवतियों और बच्चों ने प्रतिभाग किया। 
बताते चलें कि कठौवा निवासी बृज नारायण तिवारी प्रत्येक वर्ष अपनी धर्म पत्नी की पुण्यतिथि 31 दिसंबर पर गरीबों में कंबल वितरण, अन्न व गरम वस्त्र वितरण, सामूहिक भोज सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन अपने पैतृक निवास पर करते कर रहे हैं ।
इस साल बृज नारायण के सुपुत्रों तरुण तिवारी,अरुण तिवारी , राजेश तिवारी व राकेश तिवारी ने पिता से अनुरोध किया की इस वर्ष ग्रामीण बच्चों में उनके ग्राम स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया जाय।
जिसपर रिटायर्ड इंजीनियर बृज नारायण तिवारी ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए अपने गांव पर ही आज शनिवार को एक दिवसीय खेल कूद कार्यक्रम कठौवा  खेल महोत्सव –2022 का आयोजन किया गया। अपने पुत्रों के अनुरोध पर तिवारी ने बीस बीघे खेत में गेंहू की बुवाई न करते हुए खेल के प्रयोग के लिए तैयार किया । शनिवार को इसी खेत से मैदान बने क्षेत्र में कठौवा खेल महोत्सव–2022 का आयोजन किया गया । 
 शनिवार 31–12–22  को प्रातः 9 बजे से शुरू हुए इस खेल महोत्सव में 100 मीं,200मीटर ,400 मीटर, 5 व 10 किलोमीटर दौड़ , रस्सा कसी, 12 साल से कम बच्चो के लिए नींबू दौड़, बोरा दौड़ एवम अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कठौवा खेल महोत्सव 2022 
में

*कबड्डी :*
विजेता :महा कठौवा
उप विजेता  : जुगराजपुर
*********************************

*रस्साकसी*
विजेता : कठौवा ( शंभू पुरवा)
उप विजेता : जुगराजपुर
*********************************

*क्रिकेट ;*
विजेता ; जुगराजपुर
उप विजेता:शुक्लहन पुरवा 
**********************************

*मैराथन (पुरुष)  5 km*
1: संजय यादव ( पारासराय)
2: अमित मिश्रा ( पारासराय)
3. आशीष तिवारी ( तिवारी पुरवा)
********************************

*मैराथन ( बालिका)  2 km*
1. गोल्डी चतुर्वेदी ( मधवा नगर)
2. नैंसी चतुर्वेदी ( शंभू पुरवा)
3. सुमन चतुर्वेदी ( शंभू पुरवा)
********************************

*100 मीटर  (10 वर्ष से कम)*
1. राहुल चतुर्वेदी  ( कठौवा)
2. आदर्श चतुर्वेदी ( कठौवा)
3. शिवांशी चतुर्वेदी ( कठौवा)
*********************************

*100 मीटर ( पु.)*
1. अभिषेक शुक्ला ( कठौवा)
2. संजय यादव ( पारा सराय)
3. ओम प्रकाश यादव ( पारा सराय)
********************************

*200 मीटर ( पु.)*
1.अंकित चतुर्वेदी ( कठौवा)
2.अभिषेक शुक्ला ( महा कठौवा)
3.मनीष मिश्रा
**********************************

*400 मीटर (पु.)*
1. अमित मिश्रा
2.मनीष मिश्रा 
3. संजय यादव
**********************************

*800 मीटर ( पु.)*
1. अंकित चौबे ( कठौवा)
2. ओम प्रकाश यादव( विश्रामपुर)
3. मुकेश शुक्ला ( जुगराजपुर)
*********************************

*100 मीटर ( बालिका)*
1. गोल्डी चतुर्वेदी
2. कल्पना चतुर्वेदी
3. काजल चतुर्वेदी
*********************************

*100 मीटर बालिका (15 साल से कम)*
1. प्रीति चतुर्वेदी ( कठौवा)
2. अंशिका चतुर्वेदी ( कठौवा)
3. अंतिमा चतुर्वेदी ( कठौवा)

विजई रहे।

आयोजक द्वारा विजेता प्रतिभागियों को इनाम, ट्राफी, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
श्री तिवारी ने कहा की खेल कूद हमारे जीवन का पूरक हिस्सा है।खेल कूद नही तो स्वास्थ्य नही  ।
स्वामी विवेकानंद जी ने भी कहा है की हमारे देश में मंदिर मस्जिद से ज्यादा जरूरी खेलकूद के मैदानों की है।युवाओं को अनिवार्य रूप से खेल कूद योगा में हिस्सा लेना चाहिए।
इस दौरान कई गांवों से सैकड़ों खेल प्रेमी युवा बुजुर्ग महिला उपस्थित रहे।




उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
 हिंदी संवाद न्यूज 
     गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने