स्वदेश दर्शन के रामायण सर्किट, बुद्धिस्ट सर्किट तथा अध्यात्मिक सर्किट के विभिन्न पर्यटन विकास के कार्य पूरे

लखनऊ : दिनांक : 18 जनवरी, 2023

पर्यटन विभाग के अन्तर्गत संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं में स्वदेश दर्शन स्कीम के रामायण सर्किट में श्रृंगवेरपुर, अयोध्या, स्वदेश दर्शन स्कीम के बुद्धिस्ट सर्किट के अन्तर्गत कुशीनगर, कपिलवस्तु एवं श्रावस्ती तथा अध्यात्मिक सर्किट-1 व 2 के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में पर्यटन विकास की विभिन्न योजनाएं पूरी करा ली गयी हैं।
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज यहां देते हुए बताया कि रामायण सर्किट के श्रृंगवेरपुर जनपद प्रयागराज एवं चित्रकूट धाम के पर्यटन विकास हेतु भारत सरकार से 69.45 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत की गयी है। जिसका उपयोग करते हुए पर्यटन विकास की सम्बंधित योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि इसी प्रकार रामायण सर्किट के स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत अयोध्या के समेकित पर्यटन विकास के लिए भारत सरकार द्वारा 127.21 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत की गयी थी, जिसका उपयोग करते हुए कार्य पूरा किया जा चुका है। इसी प्रकार बुद्धिश्ट सर्किट के अन्तर्गत 87.89 करोड़ रूपए की धनराशि से निर्माण कार्य पूरा कराया गया है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि स्वदेश दर्शन स्कीम के अध्यात्मिक सर्किट 1 के अन्तर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों जैसे-आहर, अलीगढ़, कासगंज, उन्नाव, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, मिर्जापुर, गोरखपुर, डुमरियागंज, बस्ती, बाराबंकी, आजमगढ़, कैराना, बागपत एवं शाहजहांपुर का पर्यटन विकास 65.61 करोड़ रूपए की धनराशि व्यय करके कराया गया है।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि स्वदेश दर्शन स्कीम के अध्यात्मिक सर्किट 2 योजना के अन्तर्गत बिजनौर, मेरठ, कानपुर, कानपुर देहात, बांदा, गाजीपुर, सलेमपुर, घोषी बलिया, आंबेडकरनगर, अलीगढ़, फतेहपुर, देवरिया, महोबा, सोनभद्र, चंदौली, मिश्रिख एवं भदोही के 46 पर्यटन स्थलां का कार्य 67.51 करोड़ रूपए की धनराशि से कराया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने