संवाददाता की रिपोर्ट 

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट क्षेत्र ब्लाक जहांगीरगंज पंचायत जहांगीरगंज की बैठक में विकास कार्यों के लिए50 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव पास हुआ घर-घर पेय जल योजना के तहत जल निगम द्वारा गांव में पाइप लाइन बिछाने हेतु मनमाने तरीके से की जा रही खुदाई को लेकर जबरदस्त नाराजगी भी जताई गई। आपको बता दें कि आयोजित बैठक कभी नरम कभी गर्म माहौल में संपन्न हुई बैठक में ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा विकास कार्यों को कराए जाने हेतु मनरेगा से 18 करोड़, राज्य वित्त से 4 करोड़, 15 वां वित्त से 3 करोड़ व 15 वां केंद्रीय वित्त से 14 करोड़ का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। एडीओ आईएसबी हरिश्चन्द्र कौशिक के संचालन एवं ब्लाक प्रमुख विनीता कन्नौजिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हर घर पेयजल योजना के तहत गांवों में पाइप बिछाने हेतु जल निगम द्वारा मनमाने तरीके से कराई जा रही खुदाई का जोरदार विरोध किया गया। बताया गया कि इसके लिए मार्गों आदि को भी अनियमित व मनमाने तरीके से खोद डाला जा रहा है फिर से रास्तों को ठीक करने के लिए कोई जवाबदेही नहीं तय की जा रही है। खंडविकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि संबंधित ग्राम प्रधान मार्गो को बिना ठीक कराए संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को कार्य पूरा होने का प्रमाण पत्र न जारी करें । इसके साथ ही उन्होंने सदस्यों से अपील की कि मनरेगा के बजट से ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक कार्य ही कराएं। दिव्यांग आवास के बावत खंड विकास अधिकारी ने बताया कि 40% विकलांग होने पर अगर वह पात्रता में आता है तो वह आवास के लिएऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उन्होंने वृद्धा,विधवा, पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए कहा। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति आवास पा चुके हैं या जिनके खाते में पैसा पहुंच चुका है वह 31 मार्च के पहले आवास को पूरा कर दें। प्रधानसंघ अध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि सचिवालय निर्माण में ग्राम पंचायतों का पैसा खर्च हुआ है लेकिन सचिवालय का अभी तक सही प्रयोग नहीं हो पा रहा है। संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद भी कर्मचारियों की तैनाती न होने से ग्रामीणों को जरूरी दस्तावेजों की नकल आदि नहीं मिल पा रही हैं जिससे सचिवालय की सार्थकता पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है । बैठक में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग से किसी की उपस्थिति नहीं होने से सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताई। आवास के लिए प्रधान पति द्वारा पैसा लिए जाने का गांव की एक महिला द्वारा आरोप लगाने के मामले में भभौरा की ग्राम प्रधान के पति को खंड विकास अधिकारी द्वारा डांटने का मुद्दा उठाते हुए ग्राम प्रधानों ने इसका भी जोरदार विरोध किया जिस पर खंड विकास अधिकारी ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया की उनके पास शिकायत के साक्ष्य हैं। शिकायत मिलने के बाद उनके द्वारा प्रधान को सिर्फ समझाने का प्रयास किया गया था। जिस पर प्रधान संघ अध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा की ग्राम पंचायत अधिकारी मनमानी तरीके से मुंशी रखकर अलग से वसूली करते हैं जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इसी क्रम में प्रधानों ने ग्राम पंचायतों में एप के जरिए मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाने की व्यवस्था के प्रति गुस्से का इजहार किया आरोप लगाया गया कि इस व्यवस्था से विसंगतियां पैदा हो रही हैं इसे वापस लिया जाना चाहिए। बैठक में ब्लॉक प्रमुख विनीता कन्नौजिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रधान अमरजीत यादव, सुरेंद्र पांडेय, रविंद्र यादव ,दुर्गेश पांडेय व जिला पंचायत सदस्य अशोक कनौजिया व श्रीकांत कनौजिया,विजयप्रताप यादव,लालता बर्मा, सहित कई अन्य ग्रामप्रधान व बीडीसी व ब्लॉक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, विभागों के प्रतिनिधि कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने