यूपीएससी के संभावित सवालों में शामिल हुए यूपी गौरव सम्मान से नवाजे गये बहराइच के कवि योगेंद्र योगी



राम कुमार यादव




 बहराइच (ब्यूरो)
निवासी कवि योगेंद्र योगी को हाल ही में यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। कवि योगेंद्र को मिले यूपी यूपी गौरव सम्मान को दृष्टि कोचिंग ने आगामी  प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न के तौर पर शामिल किया है।
जिले के खैरीघाट पिपरिया गांव निवासी युवा कवि योगेंद्र योगी को हाल ही में राजधानी लखनऊ में चल रहे यूपी महोत्सव में यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था। उन्हे यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला था। यूपी गौरव सम्मान से नवाजे गए कवि योगेंद्र योगी को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करवाने वाली दृष्टि कोचिंग ने यूपीएससी अपडेट्स के तहत प्रश्नों की नई श्रृंखला तैयार की है, उसमें यूपी गौरव सम्मान 2023 पर आधारित प्रश्न को भी शामिल किया गया है। प्रश्न में पूछा गया है कि 'राज्य के किस जिले के युवा साहित्यकार योगेंद्र योगी को यूपी गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है" इस प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें हाथरस, बहराइच,हरदोई,कानपुर है। संभावित प्रश्नों में कवि योगेंद्र योगी का नाम शामिल होने के बाद जिले के साहित्यकारों में खुशी की लहर है। कवि योगेंद्र का कहना है कि जनपद वासियों के प्यार और आशीर्वाद के चलते सफलता हासिल हुई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने