*आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (आपवा )की बैठक संपन्न।*

▪️तहसील मिहींपुरवा में आपवा का नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन।

▪️जिलाध्यक्ष परितोष वर्मा की उपस्थिति में नवीन पदाधिकारी बनाए गए।

" सभी नए पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी, निष्पक्ष व लगन पूर्वक करें कार्य "
       -  परितोष वर्मा 
  जिलाध्यक्ष, (अपवा) बहराइच

    

राम कुमार यादव



मिहींपुरवा/ बहराइच- तहसील मिहींपुरवा में पवन टीवीएस स्थित आपवा कार्यालय में बहराइच के जिलाध्यक्ष परितोष वर्मा की उपस्थिति में तहसील मिहींपुरवा के समस्त पत्रकारों की बैठक संपन्न हुई , जिसमें नवीन पदाधिकारियों का चयन किया गया तथा समस्त कर्मठ पत्रकारों को जिम्मेदारी देते हुए जिलाध्यक्ष परितोष वर्मा ने कहा आप सभी निष्पक्ष तथा लगन पूर्वक कार्य करें पत्रकारों पर किसी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आप सभी पत्रकार बंधु एकता का संदेश दें।   
   शुक्रवार को मिहींपुरवा तहसील के समीप पवन टीवीएस एजेंसी स्थित आपवा कार्यालय का उदघाटन किया गया, जिसमें समस्त पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत हुआ बैठक कार्यक्रम की व्यवस्था अमित पोरवाल व सुधीर कुमार गुप्ता ने किया, जिसमें सर्वप्रथम नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए मिहींपुरवा आपवा संरक्षक पद पर विनोद शर्मा, दिलीप नारायण मदेशिया एवं हरगोविंद पांडे को बनाया गया, तहसील अध्यक्ष के रूप में मनोज तिवारी को जिम्मेदारी दी गई, महामंत्री राजेश जोशी, उपाध्यक्ष गिरीश त्रिपाठी व मदन पोरवाल ,कोषाध्यक्ष पद पर उमेश घीड़िया , संगठन मंत्री अवधेश वर्मा तथा मंत्री के पद पर मोहम्मद जमील कुरैशी, अनिल मिश्रा, संदीप जायसवाल को मनोनीत किया गया। जिला सचिव के पद पर रामबाबू व अखिलेश जोशी जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, जिला मंत्री अमित पोरवाल तथा दिलीप राव, मनीष सिंह सदस्य बनाएं गए।
 इस मौके पर आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन मिहींपुरवा से जुड़े हुए पत्रकार मोहम्मद जमील कुरैशी, अवधेश वर्मा , जगत मलिक, दिलीप नारायण मदेशिया, विनोद कुमार शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, गिरीश त्रिपाठी, अनिल मिश्रा, संदीप जायसवाल, रामबाबू, अखिलेश शर्मा, मनीष सिंह, दिलीप कुमार राव, सुधीर कुमार गुप्ता, अमित पोरवाल, राजेश जोशी, हरगोविंद पाण्डेय बैठक में सम्मिलित हुए ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने