रायबरेली, 13 जनवरी 2023 अगर अनचाहा गर्भ ठहर गया है और आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली (ईजी पिल्स)चाहिए | गर्भवती होने या न होने की पुष्टि करना चाह रही हैं और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट(पीटीके) की आवश्यकता है तो परेशान न हों | अब यह सभी चीजें सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर आसानी से मिल जाएंगी | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक द्वारा पत्र मिला है | परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत अब स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए कंडोम बॉक्स में ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किटऔर गर्भनिरोधक गोलीभी उपलब्ध होगी | इसके साथ ही अब कंडोम बॉक्स को परिवार नियोजन किट कहा जाएगा | असुरक्षित यौन संबंध बनाने के 72 घंटे के अंदर एक गर्भनिरोधक गोलीका सेवन करने से गर्भ नहीं ठहरता है | यह गोली बाजार में 80 से 100 रुपये की मिलती है लेकिन कंडोम बॉक्स से आसानी से कोई भी ले सकता है | कंडोम बॉक्स में चार खाने होंगे जिसमें दो में कंडोम और एक-एक खाने में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट और गर्भनिरोधक गोलीरखी जाएगी तथा यह सामने से पारदर्शी होगा ताकि आसानी से लोगों को पता चल जाए कि कंडोम, गर्भनिरोधक गोली और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट बॉक्स के किस खाने में रखी है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. ए के चौधरी ने बताया कि यह बॉक्स जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी 18 समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों(सीएचसी), 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और स्वास्थ्य उप केंद्रों पर आगामी माह में स्थापित करा दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिला अस्पतालों में पांच से छह, सीएचसी पर तीन से चार, पीएचसी पर एक से दो और उपकेंद्रों पर एक बॉक्स लगाया जाएगा। जिला परिवार नियोजन एवम लॉजिस्टिक प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार नियोजन किट में क्यू आर कोड भी लगा होगा। जिसके माध्यम से परिवार नियोजन संबंधी जानकारी भी मिल सकेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने