इटियाथोक ब्लाक परिसर में रोजगार शिविर आज

भर्ती अधिकारी बालकेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती चयन कार्यक्रम हेतु भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एसआईएस के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमे ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लि0 द्वारा भर्ती कैंप जिला के समस्त विकास खण्ड में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बेरोजगारो को रोजगार से जोड़ने के लिये सरकार की मुहिम को साकार करने के लिये इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष, लम्बाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते है। जो दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवी की मार्कसीट की फोटोकापी एवं आधार कार्ड की फोटोकापी के साथ उपस्थित हो सकते है।

कब, कहां होगा आयोजन

विकासखंड झंझरी में 27 जनवरी, इटियाथोक में 28 जनवरी, बेलसर में 30 जनवरी, करनैलगंज में 31 जनवरी, छपिया में 01 फरवरी,  हलधरमऊ में 02 फरवरी, बभनजोत में 03 फरवरी, मनकापुर में 04 फरवरी, नवाबगंज में 06 फरवरी, मुजेहना में 07 फरवरी, कटरा बाजार में 08 फरवरी, तरबगंज में 09 फरवरी,पड़रीकृपाल में 10 फरवरी,  रुपईडीह में 11 फरवरी, वजीरगंज में 13 फरवरी तथा परसपुर में14  फरवरी 2023 को रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा।
ब्यूरो हेड गोंडा_प्रशांत मिश्रा। 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने