जौनपुर। खेल शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूपों से स्वस्थ रखता है- प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान

वुशू प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज का रहा दबदबा

मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज ने वुशू प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण पदक, 2 कांस्य,1 रजत पदक हासिल किए

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन महंत राम आसरे दास पीजी कॉलेज भुखूरा गाजीपुर में हुआ। वुशू महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता में महाविद्यालयों पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महाविद्यालय की 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज का दबदबा रहा। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज नौ स्वर्ण पदक ,दो कांस्य पदक,एक रजत पदक प्राप्त किए। जिस में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सिकन्दर यादव ने 48 किलो भार ने उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किए एवं पुरुष वर्ग में शान्डा प्रतियोगिता में अवनीश कुमार,मनोज,अरविंद,सुशील ने प्रतिभाग कर के पदक हासिल किए एवं महिला वर्ग में शान्डा प्रतियोगिता में कौशल्या,किरन,अर्पिता यादव,अंजली ने पदक प्राप्त किए एवं पाऊलू तावडू में मीका सिंह और खुशबू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। खबर प्राप्त होते ही खुशी जाहिर करते हुए प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है खेल हमेशा हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूपों से स्वस्थ रखता है और हमें एक जीवन में एक नए आयाम की तरफ ले जाने में अग्रसर होता है। खिलाड़ियों खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के साथ उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना करता हूं। जिले के साथ-साथ कॉलेज का भी नाम रौशन किया है कालेज खेल कोच मोहम्मद शफीक उर्फ किरमानी ने यह सूचना अवगत कराएं इस सूचना के प्राप्त होते ही महाविद्यालय में खुशी देखी गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने