बहराइच:- स्नातक चुनाव को लेकर जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

राम कुमार यादव



बहराइच (ब्यूरो)प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की रणनीतियों व योजनाओं पर विस्तृत चर्चा को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक नि0 जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एड0 की अध्यक्षता में जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक का संचालन नि० जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खां'बन्टी' ने किया। समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर-फैज़ाबाद स्नातक क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य उपस्थित रहें।नि0 जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव व विधायक कैसरगंज आनंद कुमार यादव एवं चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव,रमेश गौतम ने प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य को माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। रामहर्ष यादव एड० ने बताया कि इस बैठक में चुनाव से सम्बंधित जिले के 13 मतदान केंद्रों पर जहां -जहाँ मतदान होना है वहाँ पर पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं को ब्लॉक वार मतदाताओं को साधने की जिम्मेदारी सौंपी गई वह दिन रात अपने-अपने क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क करेंगे ओर अधिक से अधिक स्नातक वोटरों को जोड़ने का काम पार्टी हित मे करेंगे। प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य ने कहा कि बहराइच जनपद में गांव-गांव में सेक्टर अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष एवं शहरों में पार्टी के सभासदों व कार्यकर्ताओं को जनसम्पर्क कर स्नातक वोटरों के बीच पैठ बनाने के लिए एक्टिव कर दिया गया। जनपद के हर विकास खण्ड में पार्टी द्वारा 21-21 पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।इसके आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में फैली बेरोजगारी,आउटसोर्सिंग भर्ती, शिक्षामित्रों की अनदेखी,पेपरलीक आदि से स्नातक मतदताओं में मौजूदा भाजपा सरकार को लेकर भारी जन आक्रोश है। जिनका अपार जनसमर्थन समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में मिलेगा।हमारे स्नातक मतदाताओ को उनका अधिकार मिले,वह जीवन मे सफलता प्राप्त करें इसी उद्देश्य के साथ समाजवादी पार्टी इस चुनाव मैदान में उम्मीद हैl कि भारी संख्या में स्नातक मतदाता हमारे साथ मिलकर इस चुनाव में सपा को जीत दिलाएंगे।इस बैठक को कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव,पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि,पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव, सपा नेता अनिल कुमार यादव,डॉ0 राधेश्याम वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। इस बैठक में नि० जिला उपाध्यक्ष देवेश चंद मिश्र,सपा नेता सुंदर लाल बाजपेयी,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका तेजे खां,नदीमुल हक तन्नू, नंदेश्वर यादव,रामजी यादव,शैलेश सिंह शैलू,अजितेश पांडेय,मिज्जन खान,मनु देवी,सुमन शर्मा, नाशिबुन्निशा,आंजनये बाजपेयी,एड0मिथुन बाल्मीकि, नाशिर खान नईम,आशीष गौरव श्रीवास्तव,रविन्द्र तिवारी,सुनील निषाद,सत्य प्रकाश त्रिपाठी,चंद प्रकाश अवस्थी,दीपेंद्र यादव,कृष्ण कुमार गुप्ता सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने