जौनपुर। व्यापार मण्डल ने आशियाना ध्वस्त करने पर मुआवजे की उठाई मांग

 जौनपुर। आजादी के पहले से बसे नगर के मण्डी अहमद खां के निवासियों के तोड़े गए दुकान व मकान का उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर  व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
      
ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उक्त मोहल्ले में तोड़े गए मकान व दुकान के मुआवजे के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कहा गया, लेकिन अभी तक पीड़ितों के मुआवजे की निर्धारित धनराशि उनको नहीं मिल पाई। पीड़ितों के अनुसार अधिकारियों ने यह भी कहा था कि जांच कर मुआवजे की राशि तय कर दी जाएगी। लेकिन अभी तक उक्त विषय पर प्रशासन की तरफ से कोई भी इस तरह के सकारात्मक संदेश नहीं मिल पाए हैं कि मुआवजा दिया ही जाएगा। कहा कि प्रशासन के तानाशाही के बल पर जिस प्रकार बगैर मुआवजे की राशि तय किए लोगों के मकानों व दुकानों को ठण्ड के इस समय मौसम में तोड़ दिया गया है, यह मानवता के विपरीत है। व्यापार मण्डल चेतावनी देता है कि अगर समय रहते मुआवजे की राशि तय कर पीड़ितों को उपलब्ध नहीं कराई गई तो व्यापार मण्डल सड़क पर उतरकर आन्दोलन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर अमरनाथ मोदनवाल, संजीव साहू, नितेश साहू, जीशान खान, धर्मेन्द्र सोनकर, सुनील चौरसिया, राजेश कुमार, नेहाल अहमद, मेंहदी हैदर, गोविन्द गुप्ता, रियाजुद्दीन, राकेश गुप्ता, कन्हैया यादव, आलोक कुमार, महेश गुप्ता, राजेश जायसवाल, विशाल, राम प्रसाद अग्रहरि सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने