रिपोर्ट शोभित अवस्थी

लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में आवारा घूम रही गाय अचानक कुँए में जा गिरी जिसे रात में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान सुजीत सिंह और आलोक सिंह ने स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज को सूचना देकर उनकी मदद से गाय को कुँए से निकाला।पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।
शुक्रवार रात को नाइट ड्यूटी पर  तैनात पीआरडी जवान सुजीत सिंह ने कुएं में देखा की एक गाय पड़ी है उन्होंने तुरंत बावन कस्बा  चौकी इंचार्ज को फोन के माध्यम से सूचना दी।जवानों ने पीआरबी को भी सूचना दी पीआरबी गाड़ी नंबर 2757 और पीआरबी  गाड़ी नम्बर 3261 भी तत्काल मौके पर पहुँची।पीआरडी की सूचना पर मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र गुप्ता कांस्टेबल मंदीप चौधरी,प्रफुल्ल यादव, जितेंद्र कुमार सहित पुलिस स्टाफ ने रात के करीब दस बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाव अभियान चलाया।बावन चौकी इंचार्ज ने अग्निशमन को सूचना दी गई।अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने भी बचाव कार्य चलाया। बहुत मुश्किल से दो बजे रात को गाय को कुँए से निकाल पाया गया।पुलिस विभाग की सक्रियता से कुएँ में गिरी गाय की जान  बच पाई।पुलिस के इस प्रशंसनीय कार्य की पूरे क्षेत्र में भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने