जौनपुर। बच्चे होंगे शिक्षित तो देश का होगा विकास और बढ़ेगी पहचान - डॉ सुषमा

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बेटियों की शिक्षा दीक्षा पर दिया गया बल

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। क्षेत्र के गांव समसपुर स्थित स्व. नन्हकू यादव शिक्षण संस्थान में विधालय का  वार्षिकोत्सव तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व बीज दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही मेघावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। 

उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षित व संस्कारित होंगे तो देश व समाज का विकास होगा। शिक्षा ही देश की पहचान है। युवा ही देश के भविष है। कहां कि बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में शिक्षक के साथ ही माता पिता को भी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के वार्षिकोउत्सव में नाटक के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर बेटियों की शिक्षा पर बल दिया गया। छात्र-छात्राओं में प्रिया सिंह, प्रियंका यादव, साक्षी, अनमोल, आयुषी, नव्या, महक साहू, काजल साहू ,तनु सिंह, प्रियांशी, अनुपमा व सचिन आदि ने देश भक्ति , धार्मिक, पंजाबी नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य,होली गीत पर नृत्य तथा  दहेज प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या व बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। रिया मिश्रा व आयुषी ने स्वागत गीत तथा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।अध्यक्षता एडवोकेट राम शिरोमण यादव तथा संचालन शैलेंद्र यादव ने किया। प्रबंधक विनोद यादव तथा प्रधानाचार्या सीमा यादव ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर शैलेंद्र साहू, सुनीता साहू, सरिता, माधुरी, मधू सिंह, राकेश, आशीष, जयसिंह, प्रेमचंद्र, जगदीश,भोला पाल  रमेश, रामकृपाल, डब्लू सिंह, महेंद्र यादव, लाल बहादुर व वीरेंद्र कुमार बिंद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने