जौनपुर। आपरेशन कर भैंस की पशुचिकित्सक ने बचाई जान

सुइथाकला,जौनपुर। विकासखण्ड के बसौली गाँव में शुक्रवार को पशु चिकित्सक ने आपरेशन कर एक गर्भस्थ भैंस की बचाई जान। भैंस को सकुशल पाकर पशुपालक ने पशुचिकित्सक के प्रति आभार जताया। 

बताया जाता है कि उक्त गाँव निवासी पशुपालक कुलदीप यादव की भैंस 9माह के गर्भ से थी। गर्भाशय में कई बार मोड़ पड़ जाने से गर्भ में ही बच्चे की मौत हो जाने से भैंस की स्थिति नाजुक हो गई थी। स्थानीय स्तर पर असफल प्रयास के बाद पशुधन की चिन्ता में वह परेशान होकर सर्जरी के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर पर तैनात पशु चिकित्सक डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल से सम्पर्क किया।जिसके क्रम में पशुचिकित्सक ने शुक्रवार को आपरेशन कर मृत बच्चे को गर्भ से बाहर निकाल कर भैंस की जान बचाकर नया जीवन दान दिया। भैंस को सकुशल पाकर पशुपालक ने पशुचिकित्सक के प्रति आभार जताया। क्षेत्रवासियो में उक्त चिकित्सक प्रसंशा का पात्र बना हुआ है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने