जौनपुर। अपहरण कर युवक से जमीन का बैनामा करवाने का मामला

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सहिजदपुर गांव निवासी एक युवक को अपहृत कर आतंक के बल पर कीमती जमीन उससे बैनामा करा लिया गया और उसे साथ लेकर नशीली दवा आदि का सेवन करा कर सुला दिया जाता रहा, यह सिलसिला काफी दिनों तक चला और जमीन को तरमीन कराने के बाद उसे छोड़ दिया।
          
काफी जददो जहद के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 504 और 507 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन आज तक पुलिस ने उनको नहीं पकड़ा। अब भुग्त भोगी को उक्त लोग जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सहिजदपुर गांव निवासी राजेश पाठक पुत्र लल्लन ने बताया है कि वह अपने परिवार के साथ नोयडा शहर में रहता था गांव के पडोसी अशोक पाठक पुत्र उमाशकरी पाठक आनन्द पाठक पुत्र देवराज घूमने की बात कहकर लखनऊ और मेरा बोबाइल छीन कर नशीली भोजन खिलाकर जान से मारने की धमकी देकर एचडीएफसी बैक में खाता खुलवाया और मछलीशहर लिवा आए और डरा धमका कर आराधना कुमारी ने सब रजिस्टार कार्यालय मछलीशहर में बैनामा करवा लिया। इसके बाद फिर लखनऊ ले गये। इसके बाद आनन्द पाठक एक बार फिर मछलीशहर ले आये और पुलिस के सामने बैठाकर वीडियो बनवाया और कहलावाया कि तुम्हारा अपहरण नहीं हुआ। इसके बाद बैनामे के बाबत नामांन्तरण कार्यवाही में धमका कर प्रार्थी का बयान दर्ज करवाया गया। बैनामा के समय आराधना द्वारा खोलवाये गये खाते से पैसा निकलवाया गया और लखनऊ भेज दिया गया। जहां प्रार्थी का 20 दिनों तक एक होटल में रखा गया और मादक पदार्थ खिलाया गया। जिससे उसका लीवर खराब हो गया। इसके बाद किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर आया और थाना मछलीशहर पर तहरीर दिया तो भगा दिया गया। बाद में रिपोर्ट दर्ज की गई और अब जान से माने की धमी दी जा रही है, जिससे आतंकित होकर वह अपने घर नहीं जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने