औरैया // शीतलहर का प्रकोप अपने चरम सीमा पर है ठण्ड घटने की बजह तेजी से बढ़ रही है गुरुवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री से नीचे चला गया मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार तक तापमान दो डिग्री तक पहुंचने की संभावना है लिहाजा ठंड अभी कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ेगी गुरुवार को भी हल्के फुल्के सूर्य के दर्शन से कोई राहत न मिल सकीं हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है सर्द हवाओं का सितम जारी रहने से सड़कों पर सुबह इक्का दुक्का वाहन ही दिखाई दे रहे थे कोहरे और शीतलहर के कारण स्कूलों की छुट्टी भी बढ़ा दी गई है सुबह शाम हो रही भयंकर ठंड से बाजारों तक में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है परिवहन सेवाओं में भी इसका असर साफ देखा जा सकता है कोहरे के कारण जहां ट्रेनें घंटों देरी से स्टेशन पहुंच रहीं, वहीं बसें भी अपने गंतव्य तक देरी से पहुँच रही है साथ साथ खेती किसानी पर भी असर पड़ने लगा है गेहूँ जहाँ गेहूं के लिए किसी वरदान से कम नहीं वहीं सरसों की लेट बुआई प्रभावित हो सकती है और आलू में भी पाले से झुलसा जैसी समस्या आने की प्रबल संभावना बनी रहती है जिसके कारण किसानों को चिंता बढ़ गयी है कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनंत कुमार ने भी बताया कि ठंड में लगातार गिरावट आने से चना, मटर, आलू व सरसों में पाला का असर दिखाई देने लगा है बताया कि गुरुवार सुबह न्यूनतम पारा तीन डिग्री से भी कम व अधिकतम 16 डिग्री दर्ज किया गया है, जो कि सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा उन्होंने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को ताममान में और गिरावट होगी और दो डिग्री तक न्यूनतम तापमान बरकरार रहने के आसार है 4 या 5 दिनों बाद ही मौसम साफ होने व थोड़ी बहुत धूप निकलने की संभावना है। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने