जौनपुर। जौनपुर के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा पारसनाथ यादव का- लालबहादुर यादव

 जौनपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वं पारसनाथ यादव के जंयती के अवसर पर उनके ओम बसेरा आवास ओलांदगंज जौनपुर पर उनके पुत्र विधायक मंल्हनी लकी यादव द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया गया।

सपा जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा स्वं पारसनाथ यादव वो राजनीतिक योध्दा थें जिनका लोहा जनपद नहीं पूरा प्रदेश मान गया। वें नेताजी के साथ समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहें उनका जीवन सदैव गरीब कमजोर दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाना ही रहा। वें उनके हक अधिकार की लड़ाई के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम किए, वें जनपद के एक ऐसे नेता थे जिन्होंने राजनीत में इतना लंबा सफर हासिल करनें का गौरव प्राप्त किया। वें गांव के पंचायत से लेकर देश के पंचायत तक उनको जनता का सेवा करने का अवसर मिला वें जनता के बीच में रहकर उनके दुख दर्द समझा और निस्तारण किया। स्वं पारसनाथ यादव का जौनपुर के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है चाहे सद्भावना पुल हो मेडिकल कालेज हो लोहिया पार्क हो चाहे विभिन्न ट्रेनों का ठहराव रहा हो। चाहे जिले का चौड़ीकरण व सुन्दरी करण हो या बिजली पानी की व्यवस्था में उन्होंने जौनपुर को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया। स्वं पारसनाथ यादव हमारे बीच नहीं है लेकिन उसकी कीर्ति हमेशा के लिए अमर रहेगा। आज उनके जयंती के अवसर पर हमको सीख लेना चाहिए कि संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही कोई मुकाम हासिल किया जा सकता है। वहीं विधायक लकी यादव ने कहा पिताजी आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा सिखायें गये रास्ते पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करनें का प्रयास करूँगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने