उत्तर प्रदेश
जनपद-महराजगंज
ब्लॉक-लक्ष्मीपुर
 ग्राम सभा सीसहानियां में कोटेदार के ऊपर लगाया गया धांधली का गलत आरोप!

 मीडिया से बातचीत करते हुए ग्राम सभा सिसहानिया के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि जो भी पत्रकार बंधुओं ने मेरे खिलाफ न्यूज़ निकाली है वह हमारे विपक्षियों के पुरानी रंजिश के कारण निकलवाया गया था!
जो एकदम निराधार है मौके पर हम सभी पत्रकार बंधुओं ने पहुंच करके रामसहाय पांडे जो प्रधान प्रतिनिधि हैं उनसे जब इस मामले की जांच पड़ताल की गई तो उन्होंने कहा कि आप स्वयं ग्राम वासियों से मिल सकते हैं और मिल कर के हमारे बारे में जांच-पड़ताल कर सकते हैं जो लोग हमारे विपक्षी हैं वह हमारे खिलाफ एक साजिश रच रहे हैं और जो भी न्यूज़ लगी है वह एकदम निराधार है और उसमें हमारी छवि को खराब करने की व धूमिल करने की कोशिश की जा रही है,
 मौके पर जब हम गांव के संभ्रांत लोगों से पूछे तो जैसे मनगुरु विश्वकर्मा, अवतार, राजमन, ओम प्रकाश चौधरी,सुभाष, मिश्री चौरसिया, जयराम साहनी, रामअचल जयसवाल, अजय पांडे, रामानंद चौधरी, श्री राम पासवान,
 इत्यादि लोगों ने बताया कि जो भी लोगों ने बयानबाजी की है वह एकदम निराधार है और हमारे प्रधान पर व कोटेदार प्रतिनिधि पर जो भी आरोप लगाया गया है वह एकदम निराधार है और हम सभी ग्राम वासियों को मौके से राशन मिलता है और इसमें कोटेदार के माध्यम से कोई कमी वह वैसी नहीं की जाती है हम हम सभी ग्रामवासी उनके कार्यभार से बहुत संतुष्ट हैं जो भी न्यूज़ लग चुकी है वो एकदम निराधार और गलत है!

ग्रामीण लोग उपस्थित रहे!

मांगरू विश्वकर्मा, औतार, राजमन, ओम प्रकाश चौधरी, सुभाष, मिश्री चौरसिया, जयराम सहानी, राम आँचल जायसवाल, अजय पाण्डेय, रामानंद चौधरी, श्रीराम पासवान,

अफ़रोज़ अहमद
 मण्डल प्रभारी गोरखपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने