मथुरा।। वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में मन्दिर के नित्यलीला प्रविष्ट आचार्य निर्मलचन्द्र गोस्वामी  महाराज के सप्तम तिरोभाव महोत्सव के पावन अवसर पर ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज के विशेष महाप्रसादम के अन्तर्गत दाल बाटी प्रसाद का विशेष आयोजन किया गया।जिसके अन्तर्गत मथुरा-वृन्दावन के अलावा अन्य स्थानों के भी तमाम गणमान्य व्यक्ति पधारे।इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव महाराजश्री के चित्रपट पर समस्त अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने भाव प्रकट किए।
महामंडलेश्वर नवलगिरी महाराज एवं महंत मोहिनी शरण महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन निर्मलचंद्र गोस्वामी महाराज गौडीय सम्प्रदाय के प्रमुख विद्वान व ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज के परम उपासक थे।उन्होंने आजीवन षट गोस्वामियों में से एक श्रील जीव गोस्वामी की परम्पराओं का पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा के साथ निर्वाह किया।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं प्रमुख समाजसेवी पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि नित्य लीला प्रविष्ट निर्मलचंद्र गोस्वामी महाराज ने गौडीय सम्प्रदाय व ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर के प्रचार-प्रसार व संरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए।उनके द्वारा किए गए सदप्रयासों से गौडीय सम्प्रदाय न केवल संवर्धित हुआ है,वल्कि उसकी प्रतिष्ठा एवं गौरव में सदैव वृद्धि हुई है।
मन्दिर के सेवायत आचार्य तरुण गोस्वामी महाराज एवं
आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने कहा कि हमारे सदगुरुदेव पूज्य निर्मलचंद्र गोस्वामी महाराज धर्म व अध्यात्म जगत की बहुमूल्य निधि थे। महाराजश्री का समूचा जीवन संत,ब्रजवासी,निर्धन, निराश्रित आदि की सेवा में समर्पित रहा।
महोत्सव में आचार्य बद्रीश महाराज, आचार्य पतंजलि शर्मा, पंडित उदयन शर्मा, डॉ. अशोक अग्रवाल,प्रमुख समाजसेवी कुंवर नरेंद्र सिंह,पूर्व पालिकाध्यक्ष पंडित मुकेश गौतम,सुनील चतुर्वेदी एडवोकेट, डॉ. ओम प्रकाश, विनोद अग्रवाल, पंकज चतुर्वेदी एडवोकेट,सर्वेश शर्मा एडवोकेट आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर महाराजश्री को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।संचालन डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने किया।महोत्सव में पधारे सभी आगंतुक अतिथियों का आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज एवं आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज ने ठाकुरजी का चित्रपट भेंटकर व पटुका ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने