औरैया // सुब्रता क्लासिक नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश प्रदेश की टीम में शामिल जिले के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक जीते इसमें औरैया के ईशान शुक्ला ने 510 किलो भार उठाकर स्वर्ण तो देवांशी शुक्ला ने 227.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पांच जनवरी से आठ जनवरी तक सुब्रता क्लासिक नेशनल पावर लिफ्टिंग व बेंच प्रेस ओपन प्रतियोगिता हुई इसमें उत्तर प्रदेश की टीम में औरैया के 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के अंतिम दिन आठ जनवरी को फाइनल मुकाबलों में जिले के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा शहर के तिलक महाविद्यायल के बीपीएड के छात्र अनमोल पांडेय ने 337 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया शहर की सृष्टि पांडेय ने 69 किलो भार वर्ग में कुल 242.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक झटका प्रतियोगिता के समापन पर आयोजक कमेटी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने पर तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार, विजेता ईशान के पिता पुष्पक शुक्ला, पूर्व विधायक, लालजी शुक्ला, डॉ. रमेश शुक्ला आदि ने  इन खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने