जौनपुर। मरीज की मौत बाद परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा, पुलिस ने कराया मामला शांत

जौनपुर। नगर कोतवाली थाना अंतर्गत क्षेत्र नईगंज स्थित अरुणोदय अस्पताल में शुक्रवार के दिन लगभग 10:30 बजे मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। जिसकी सूचना पर मौके से पहुँची कोतवाली पुलिस ने मामले पर काबू पा लिया। 

बताते चलें कि 6 दिन पूर्व पंकज मिश्रा उम्र 36 वर्षीय निवासी ग्राम जमुआ थाना मड़ियाहूं का आपरेशन हुआ था,जिसकी 6 जनवरी को तबियत अचानक बिगड़ गई। निजी अस्पताल अरुणोदय के चिकित्सकों द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी एक घंटे बाद मृत्यु हो गई। परिजनों ने उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मरीज के परिजनों को जब यह बात अरुणोदय अस्पताल के डॉक्टरों से बताई कि उनके मरीज की मौत हो गई। इसके बाद भी उन्हें अश्वासन दिया जा रहा था कि मरीज अभी ठीक हो जाएगा। लेकिन उसके एक घंटे बाद मरीज की मौत की बात निजी अस्पताल द्वारा छिपाई जा रही थी। मौत की जानकारी होने पर जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं साथ में आए लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मृतक अपने मांता पिता का अकेला पुत्र था जिस पर घर परिवार की बड़ी जिम्मेदारियांं थी और वह अकेला ही अपने परिवार का खर्चा संभालता था। पंकज की मौत से परिजनों को गहरा सदमा लगा हुआ और अब परिवार की आस भी टूट गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली के चौकी प्रभारी सराय पोख्ता अरविंद कुमार सिंह चौकी प्रभारी पुरानी बाजार आफताब आलम व सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के समझाने बुझाने के एक घंटे बाद मामला शांत हुआ। इस संबंध में अरुणोदय अस्पताल के चिकित्सक से पत्रकार द्वारा बात चीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मिलने से इंकार कर गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने