रिपोर्ट शोभित अवस्थी




हरदोई। मल्लावां इलाके में रोड पर विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। जिसे देखकर राहगीरों का आवागमन बंद हो गया। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया। अजगर निकलने को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। मल्लावां थाना क्षेत्र के कन्नौज मार्ग पर मानस मंदिर मगरहा गांव के पास एक अजगर पड़ा मिला। जिसे देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। विशालकाय अजगर रोड पर पड़ा होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आस-पास भीड़ जमा होने से इलाके में राहगीरों का आवागमन बंद हो गया। अजगर की सूचना पर वन विभाग की टीम व बीट प्रभारी अवनीश कुमार, वनरक्षक रामचंद्र, विजयपाल मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने ग्रामीण प्रमोद व राजेश के साथ अजगर का रेस्क्यू किया और उसे पकड़कर तिर्वा कुली के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया। वहीं ग्रामीण प्रमोद ने बताया अजगर बहुत विशालकाय था। उन्होंने अपने जीवन में इतना बड़ा अजगर नहीं देखा। अजगर मिलने की आसपास के इलाके में जिसको सूचना हुई वह मौके पर पहुंचा। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जब तक वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल में नहीं छोड़ा तब तक लोगों की सांसे थमी रही। जब टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। तब जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस संबंध में बीट प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि अजगर लगभग 12 फीट का था। ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने