औरैया // शहर के 50 शैया अस्पताल के बाल रोग विशेष डॉ. विनोद कुमार बताते हैं कि इन दिनों की ठंड बच्चों को बीमार कर सकती है बच्चों को ठंड में बाहर न निकाले सर्दी, जुकाम, खांसी होना, गले का दुखना या खराश होना, हल्का बुखार होना ठंड लगने के लक्षण हैं सर्दी से बचने के लिए गरम ऊनी कपड़े पहनें जुकाम वाले मरीजों से बच्चों को दूर रखें बच्चों को तरल गुनगुना पदार्थ व पानी पिलाएं दो साल तक के बच्चों को माँ का दूध ज्यादा पिलाएं डायरिया होने पर ORS का घोल भी गुनगुना करके ही पिलाए ठंडा न पिलाए डॉक्टर की सलाह लिए बिना कोई इलाज न करें इसमें विशेष सावधानी बरतें। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने