अवध क्षेत्र के नंदिनीनगर (गोंडा) में तीन दिवसीय नेशनल सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप का कई विधायक, स्थानीय नेताओं व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की मौजूदगी में हुआ शुरू




हिन्दी संवाद न्यूज उत्तर प्रदेश////

 भारतीय कुश्ती संघ पर विगत तीन दिनों से चल रहे विवाद के बीच आज शनिवार को गोंडा जनपद के नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में  नेशनल सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ।
 
नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारी संख्या में मौजूद दर्शक, प्रतिनिधि व कुश्ती प्रेमियों , सैकड़ों पहलवानों के बीच कुश्ती का दंगल शुटलरू हुआ।
इस दौरान बलरामपुर सदर से बीजेपी विधायक पलटू राम तुलसीपुर भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी मौजूद रहे। 
पूरे कार्यक्रम में विवाद का असर दिखाई दिया कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह थोड़ी देर तक ही मंच पर मौजूद रहे।



 तीन दिन तक चलने वाले इस नेशनल सीनियर रैंकिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में पूरे देश के नामी गिरामी रेसलर प्रतिभाग कर रहे हैं। 
 आज शनिवार को प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रीको रोमन  के मुकाबले  आयोजित किए गए। 
कल और सोमवार को भी अलग अलग शैली के कुश्ती का आयोजन भी किया जाना है।
बताते चलें इस  प्रतियोगिता की तैयारियो के बाद शाम को कुश्ती संघ के  अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह व इनके बेटे करन भूषण सिंह जो कुश्ती संघ के  उपाध्यक्ष भी हैं ने अखाड़ा पूजन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ  किया था।



 शुक्रवार  देर रात‌ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व अध्यक्ष के खिलाफ धरना दे रहे खिलाड़ियों के बीच हुई वार्ता पर आपसी सहमति बनने के बाद खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष  बृजभूषण सिंह के फिलहाल संघके अधिकार ले लिए हैं ।
बताते चलें की  इन्हे ही इस खेल कुंभ का शुभारंभ करना था परंतु खेल मंत्रालय के निर्देश का पालन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने नही किया और दूरी बनाते नजर आए। 
हालाकि खेल मंत्रालय के फैसले के बाद  आज शनिवार  को  अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह नंदिनीनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे तो लेकिन उद्घाटन से दूर ही रहे। उन्होंने तैयारियों का जायजा जरूर लिया।



सांसद के करीबी व बलरामपुर सदर से विधायक पल्टूराम व बलरामपुर के तुलसीपुर सीट से बीजेपी विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने संयुक्त रूप से इस राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान गोंडा सदर विधायक व बृजभूषण शरण सिंह के सुपुत्र प्रतीक भूषण सिंह,गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, बलरामपुर जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, करनैलगंज  विधायक अजय सिंह, उपाध्यक्ष करन भूषण सिंह सहित अन्य दर्जनों नामी गिरामी लोग उपस्थित रहे। 



 प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कुश्ती आयोजन के लिये स्टेडियम में पांच मैट बिछाई गई है पहले दिन पहलवानों के बीच मुकाबले को देखने के लिए  बहुत बड़ी संख्या में दर्शक व खेल प्रेमी स्टेडियम जुटे। कल रविवार को पुरुष पहलवानों के बीच फ्री स्टाइल की कुश्ती के मुकाबले होंने हैं । 
 वहीं जानकारी के अनुसार तीसरे दिन महिलाओं के बीच फ्री स्टाइल मुकाबले आयोजित होंगे।




उमेश चन्द्र तिवारी

 हिन्दी संवाद न्यूज
उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने