औरैया // जनपद में सहार थाना क्षेत्र के इगुर्रा गपचरियापुर में गन्ने की पिराई करते समय इंजन के पटे में फंस कर किसान बुरी तरह  से घायल हो गया परिजन उसे इलाज के लिए जब तक अस्पताल ले जाते रास्ते में उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत इगुर्रा के मजरा गपचरियापुर निवासी रामबाबू राजपूत पुत्र धनीराम उम्र करीब 56 वर्ष किसान थे गांव के बाहर खेत में कोल्हू लगाने के साथ सब्जी भी बो रखी है वह खेत पर ही रह कर गन्ने की पिराई और फसलों की देखरेख का कार्य किया करते थे
मृतक के बेटे मुकेश और अजय सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम को पिता इंजन चालू कर गन्ने की पिराई कर रहे थे इसी बीच बूंदाबादी शुरू हो गई बूंदे पड़ती देख वह पास में रखा सामान हटा रहे थे तभी अचानक से इंजन की पुली से पटा निकल कर उनके पैर में फंस गई
इंजन में फंसकर हुए घायल पटा फंसने से वह चलते इंजन में बुरी तरह से फंस कर घायल हो गए चीख पुकार सुन खेत के पास मौजूद किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे इंजन को बंद कर घायल रामबाबू को बाहर निकाला और परिजनों को जानकारी दी अस्पताल ले जाते उसकी वक्त उनकी मौत हो गई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद से पत्नी राधा देवी, पुत्री सुमन का रो-रोकर बुरा हाल है थानाध्यक्ष सुधीर भरद्वाज ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई है रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने