जौनपुर। गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा- नगर मजिस्ट्रेट

जौनपुर। नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी (उत्सव ) ने अवगत कराया है कि 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र  दिवस को धुमधाम से मना जाएगा। 25-26 जनवरी, 2023 को सभी पार्क तथा महापुरूषो से सम्बन्धित समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्तम्भों की रंगाई पोताई / सफाई जिसमे मूर्ति की भी सफाई की जाएगी। तदोपरान्त माल्यार्पण कार्यक्रम कराया जाएगा। 25, 26 व 27 जनवरी 2023 को समस्त सरकारी कार्यालयों/ भवनों, शाही पुल व अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों को प्रकाशमान कराने का कार्य किया जाए। जिसका संचालन समस्त कार्यालयाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद  नगर पंचायत जौनपुर करेगें। सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में 26 जनवरी, 2023 ( गणतंत्र दिवस) को ध्वजारोहण के समय उनके जनपदस्तरीय कार्यालयाध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी व किसी को कोई अवकाश देय नही होगा। जनपद की समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों पर भी उपरोक्तानुसार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन समस्त सम्बन्धित उपजिलाधिकारी /तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा। प्रातः 8.30 बजे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी आदि समस्त सरकारी/अर्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/भवनों पर ध्वजारोहण राष्ट्रगीत गायन व संविधान में उल्लिखित प्रतिज्ञा व संकल्प का स्मरण आदि कार्यक्रम होगे। तदोपरान्त महात्मा गाँधी, भीम राव अम्बेडकर एवं अन्य समस्त महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा, जिसका संचालन सम्बन्धित समस्त कार्यालयाध्यक्ष / नगर मजिस्ट्रेट/अधिशासी अधिकारी न०पा०परिषद / नगर पंचायत जौनपुर द्वारा कराया जाएगा। प्रातः 7ः00 बजे प्रभात फेरी कराई जाएगी। जिसका संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक /बेसिक शिक्षा अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत जौनपुर द्वारा कराया जाएगा। प्रातः 09ः30 बजे से पुलिस लाइन, जौनपुर में परेड का कार्यक्रम होगा। जिसका आयोजन पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा कराया जाएगा। प्रातः 10ः00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत गायन व संविधान में उल्लिखित प्रतिज्ञा तथा संकल्प का स्मरण एवं तदोपरान्त खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर की देखरेख एवं निर्देशन में सम्पन्न कराए जाएंगे। अपरान्ह 01ः00 बजे से 02ः30 बजे तक मालिन बस्ती खुरचनपूर जैनपुर में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसका संचालन मुख्यचिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं परियोजना अधिकारी (डूडा), जौनपुर करेंगें तथा पूर्व से ही सभी मलिन बस्तियों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पूर्णरूप से साफ - सफाई व चूने आदि का छिड़काव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत, जौनपुर द्वारा सुनिश्चित कराया जाएगा। मुख्य राजस्व अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा आश्रम में फल वितरण आदि का कार्य किया जाए। कारागार में खेलकूल, सांस्कृतिक
कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। मुख्य राजस्व अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों के अपेक्षा की है कि सामाजिक कार्य एवं समाज की सेवा योग्य कार्य को प्राथमिकता दी जाए। समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने