कैरियर काउंसलिंग एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आनलाइन संगोष्ठी का हुआ आयोजन 


         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों

   अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर अंबेडकरनगर में आज दिनांक 20 जनवरी को  ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन कैरियर काउंसलिंग एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने  संगोष्ठी का उद्घाटन मां सरस्वती की  प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।  फॉर प्लांट ब्रीडिंग जर्मनी ने 'पौधों में अर्धसूत्री कोशिका विभाजन क्षेत्र में उसका उपयोग' विषय पर व्याख्यान दिया। सब्जियों की नई प्रजातियां पैदा कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत कर सकते हैं ।डॉ सिंह ने छात्राओं को कड़ी मेहनत करने व शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बिहार के जिला गया के सुदूर ग्रामीण आंचल में जन्मे भारत में डी.एन.ए.फिंगरप्रिंट के जनक कहे जाने वाले डॉ लाल जी सिंह के निर्देशन में शोध कार्य  पूर्ण करके वर्तमान में जर्मनी में पोस्ट डॉक्टोरल शोध कार्य  करते हुए आगे बढ़ रहे हैं । उन्होंने छात्राओं को आगे आने के लिए विज्ञान में विशेष रूचि लेने की सलाह दी । महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को पूरी मेहनत व लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । संगोष्ठी का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन वनस्पति विज्ञान प्रभारी डॉ विजय प्रकाश सिंह ने किया।  आयोजन में विशेष सहयोग  रबींद्र कुमार वर्मा ने प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के  समस्त प्राध्यापक व छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने