हिंदी संवाद न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट
नीरज कुशवाहा

। वृंदावन के गांव सुनरख में सौभरि वन की जमीन को खाली कराने गई पुलिस प्रशासन की टीम को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। किसानों ने गुरुवार को कालीदह परिक्रमा मार्ग पर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा कर दिया। सड़क पर लकड़ियों को रखकर आग लगा दी, जिससे अफरातफरी मच गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि थाने में किसान दंपती और उनके बेटे ने विषाक्त पदार्थ खाने का प्रयास किया। गांव सुनरख के पास 130 हेक्टेयर भूमि पर सौभरि वन विकसित कर रहा है। प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का काम स्थानीय जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और वन विभाग द्वारा सामूहिक रूप से किया जा रहा है। सुनरख, आटस और जहांगीरपुर खादर को मिलाकर 130 हेक्टेयर जमीन 10 वर्ष के लिए वन विभाग को दी गई है। गांव सुनरख के किसान इसका विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि बिना किसी नोटिस के उनकी खेती की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। वे कई पीढ़ियों से इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं। अपने घर का पालन पोषण कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग द्वारा इस जमीन को सरकारी जमीन बताया जा रहा है। वहीं प्रशासन का कहना है कि गांव सुनरख की जिस जमीन पर सौभरि वन विकसित होगा, वह खादर की जमीन है। इस जमीन पर किसान अवैध रूप से खेती कर रहे हैं। गुरुवार को इसी जमीन पर खाली कराने के दौरान किसान उग्र हो गए। उन्होंने कालीदह परिक्रमा मार्ग पर हंगामा कर दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने