राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ने  दिलायी मतदाता शपथ

मतदाता लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में अपना सहयोग देने की जिम्मेदारी निभाएं

सर्वश्रेष्ठ 43 बूथ लेविल अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया गया

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गीत प्रतियोगिता में वाराणसी की सुश्री तनुश्री मिश्रा को तथा स्लोगन प्रतियोगिता में बागपत की सुश्री शालू भारद्वाज को किया गया पुरस्कृत

लखनऊ : दिनांक : 25 जनवरी, 2023

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को प्रदेश स्तरीय 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का उद्घाटन श्री सूर्यपाल गंगवार, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस बार मतदान की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के युवा मतदाताओं व नये मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नई ऊर्जा के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना सहयोग देने की जिम्मेदारी को निभाएं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है ऐसे पात्र लोगों को जागरूक कर मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु प्रेरित करें। वोट देना लोकतंत्र की आधारशिला है। सभी लोग मतदान करने की प्रक्रिया के साथ जुड़कर लोकतंत्र में अपना सहयोग प्रदान करें।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री रत्नेश सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 से आयोग की स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं को तीन बातों का ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने नाम को वोटर लिस्ट में अपडेट रखें और वोट डालने अवश्य जाएं। वोट किसी के भय या दबाव में न डालें। उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं को वोट की अहमियत बताते हुए कहा कि अपने वोट का सही इस्तेमाल कर देश व प्रदेश के विकस में भागीदार बनें।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ श्री सूर्यपाल गंगवार, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री चन्द्रशेखर व श्री रत्नेश सिंह, स्वीप की राज्य स्तरीय आइकॉन अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट जनपद रायबरेली की सुश्री सुधा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा थीम सांग ‘‘मैं भारत हूं’’ का ऑनलाइन विमोचन का लाइव प्रसारण भी किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा लगाये गये मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ कर अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनायी गयी विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता स्लोगन, आकृतियां आदि की प्रशंसा की।  

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में आयोजित किये गये राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन प्रबन्धन की श्रेणी में डॉ0 दिनेश चन्द्र जिला निर्वाचन अधिकारी बहराइच को पुरस्कृत किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मे विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में उत्कृष्ट कार्य हेतु निर्वाचन प्रबन्धन की श्रेणी में श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, बुलन्दशहर, श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़, जिला निर्वाचन अधिकारी, रामपुर तथा श्री पुलकित खरे, जिला निर्वाचन अधिकारी, मथुरा तथा अभिनव प्रयोग की श्रेणी में श्री अनुराग पटेल, विशेष सचिव राजस्व, (तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी, बांदा) को पुरस्कृत किया गया।

निर्वाचक नामावली प्रबन्धन की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्रीमती आर्यका अखौरी, जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजीपुर (तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी, भदोही), सुश्री जसजीत कौर जिला निर्वाचन अधिकारी शामली स्वीप गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य हेतु  पुरस्कृत किया गया। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग हेतु श्री आशीष तिवारी, एसपी, फिरोजाबाद को तथा श्री मोहन कुमार सिंघानिया, डायरेक्टर जनरल ऑफ इनकम टैक्स, आयकर विभाग, उत्तर प्रदेश को सिक्योरिटी मैनेजमेन्ट श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।
अभी हाल ही सम्पन्न हुई गीत एवं स्लोगन प्रतियोगिता, 2022 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गीत प्रतियोगिता की विशेष श्रेणी में उत्तर प्रदेश राज्य से जनपद वाराणसी की सुश्री तनुश्री मिश्रा को रू0-3,000/- तथा स्लोगन प्रतियोगिता की विशेष श्रेणी में जनपद बागपत की सुश्री शालू भारद्वाज को रू0-2,000/- का चेक प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया है।

सर्वश्रेष्ठ बूथ लेविल अधिकारियों की श्रेणी में जनपद लखनऊ से 10, जनपद मिर्जापुर से 21, जनपद हमीरपुर से 01, जनपद मऊ से 06, जनपद पीलीभीत जनपद से 05 कुल 43 बूथ लेवल अधिकारियों को भी बूथ स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना से दिग्विजय नाथ पी0जी0 गोरखपुर के श्री छत्रपाल सिंह तथा सेंटड्यूज कालेज, गोरखपुर के श्री निखिल दूबे, श्री विशाल कुमार, सुश्री कविता यादव, सुश्री सलोनी मोदी, सुश्री रिया यादव तथा श्री विशेष श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया गया है।

बी0एल0ओ0 को विधान सभा क्षेत्र मलिहाबाद से श्री बृज कुमार, श्री ब्रह्म किशोर, श्री राम गोपाल, वि0स0 क्षेत्र बख्शी का तालाब से श्री राजेश कुमार एवं मो0 आसिफ, वि0स0 क्षेत्र सरोजिनीनगर श्री नरेश चन्द्र, श्रीमती उर्मिला रावत, श्री अनिल कुमार गौतम, वि0स0 क्षेत्र लखनऊ मध्य से श्रीमती दीपाली निगम एवं वि0स0 क्षेत्र लखनऊ कैण्ट से श्री नरेन्द्र पाल को पुरस्कृत किया गया।

स्कूलों के बच्चों द्वारा लगायी गयी मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार हीरा लाल यादव इण्टर कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार महाराजा बिजली पासी इण्टर कॉलेज, तृतीय पुरस्कार भारत स्काउट एण्ड गाइड के छात्र/छात्राओं को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एण्ड गाइड, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने