पत्र सूचना शाखा 
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश

 डबल इंजन सरकार खेलों को दे रही है बढा़वा व प्रोत्साहन।
  युवा पीढ़ी की प्रतिभा को निखारने का किया जा रहा है काम।

 सभी स्तर के खिलाड़ियों को सरकार द्वारा किया जा रहा है सम्मानित व प्रोत्साहित ।

शारीरिक विकास के साथ खेलों से होता है मानसिक विकास ।

खेलों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना होती है बलवती ।

शहर से लेकर गांव तक की खेल प्रतिभाओं को में किया जा रहा है निखार।

 ग्राम विकास विभाग द्वारा गांव में बनाए जा रहे हैं खेल के मैदान।

                             - केशव प्रसाद मौर्य

 लखनऊ :7 जनवरी 2023

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन सरकार खेलों को प्रोत्साहित कर रही है और बढ़ावा दे रही है,। देश व प्रदेश में युवा पीढ़ी की प्रतिभा को निखारने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है और सभी स्तर के सभी तरह के खेलों के खिलाड़ियों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जा रहा है ।उन्होंने कहा खेलों से शारीरिक विकास तो होता ही है ,मानसिक विकास भी होता है और खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बलवती होने से आपसी सामंजस्य भी मजबूत होता है ।उन्होंने कहा की प्रतिभाओं को निखारने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है और सरकार इसके लिए सतत प्रयत्नशील है। श्री केशव प्रसाद मौर्य आज ला- मार्टिनियर ग्राउंड लखनऊ में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
 उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाई दी और कहा कि फुटबॉल बहुत ही लोकप्रिय खेल है भारत में इसको बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा की प्रदेश में गांव से लेकर शहरों तक खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा  खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी संख्या में गांव में खेल के मैदान विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खेल के क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं ।खेलो इंडिया के तहत खेलों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब भी खिलाड़ियों ने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया तो प्रदेश में उन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और वह हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं।
 
बी एल यादव
सूचना अधिकारी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने