*सन्त रामपाल जी से उपदेश लेकर जीवन सफल करें*
बुधवार को भोगीपुरवा तहसील लखीमपुर मे जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का भगवत गीता, कुरान शरीफ, गुरु ग्रन्थ साहिब, शिव पुराण, गरुण पुराण, वेद, बाईबल आदि से प्रमाणित सत्संग प्रवचन का आयोजन हुआ जिसमें जगत गुरु तत्व दर्शी संत रामपाल जी ने बताया कि गीता जी अध्याय 16 श्लोक 23 में लिखा है कि जो मनुष्य शास्त्र विधि को त्यागकर अपनी इच्छा से मनमाना आचरण करता है वह न तो सिद्धि को प्राप्त होता है न ही परमगती को प्राप्त होता है न ही सुख को प्राप्त होता है गीता अध्याय 4 श्लोक 34 में लिखा है उस ज्ञान को तू तत्वदर्शी संतो के पास जाकर समझ उनको भली भांति दंडवत प्रणाम करने से , भली भांति प्रश्न पूछने से तत्वदर्शी सन्त तुझे तत्व ज्ञान का उपदेश करेंगे
सन्त रामपाल जी ने बताया कि 
वर्तमान समय में मानव समाज शास्त्र विरुद्ध साधना करके मानव जीवन व्यर्थ कर रहा है जबकि गीता जी के अनुसार ॐ, तत, सत का जाप पूर्ण गुरू से उपदेश लेकर भक्ति कमाई करके सतलोक चलना चाहिए सतलोक मे सुख ही सुख है , सतलोक वास्तविक रहने का स्थान है जहां किसी तरह का कोई दुख नहीं है 
लखीमपुर ज़िला कार्डिनेटर रवि कुमार वर्मा ने बताया कि संत रामपाल जी के अनुयाई सन्त रामपाल जी द्वारा बताई शास्त्र अनुकुल साधना कर लखीमपुर ही नहीं विश्व के कई देशों में व भारत देश के सभी राज्यों में दहेज लेनदेन, व्यभिचार, चोरी, घूसखोरी, डकैती ,भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से खत्म कर एक स्वच्छ समाज तैयार कर रहे हैं व सुखमय जीवन यापन कर रहे हैं रवि कुमार वर्मा ने बताया कि जिला लखीमपुर मे हजारों परिवार संत रामपाल जी से नाम दीक्षा लेकर सुखमय जीवन यापन कर रहे हैं और सभी तरह की कुप्रथाओं को त्याग चुके हैं वर्तमान समय में अधिकतर मानव समाज अपने अनुसार या किसी अन्य के बताए अनुसार शास्त्र विरुद्ध साधना कर अपना अनमोल मानव जीवन बर्बाद कर रहा है जबकि अपने सभी पवित्र ग्रंथ में पूर्ण गुरू से उपदेश लेकर कबीर परमात्मा की भक्ति करने को बताया गया 
संत रामपाल जी से नाम दीक्षा लेकर भक्ति करने के बाद सभी कुरीतियां आपरूप ही समाप्त हो जाता है संत रामपाल जी द्वारा लिखित पुस्तक जीने की राह, ज्ञान गंगा को लखों लोग आनलाईन प्राप्त कर जीवन सफल कर रहे हैं ज्ञान गंगा, जीने की राह को निशुल्क प्राप्त करने के लिए 7496801823 पर अपना नाम पता भेजें
सन्त रामपाल जी से जुड़ने के लिए 8193819381 पर सम्पर्क करें
सन्त रामपाल जी की पुस्तक ज्ञान गंगा का आडियो 
www. jagatgururampalJi.org से डाउनलोड करें

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने