जौनपुर। ननिर्माणाधीन टंकी का छज्जा गिरने पर चार श्रमिक घायल, दो की हालत नाजुक

ग्रामीणों ने घटिया सामग्री प्रयोग करने का लगाया आरोप

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर बाजार में निर्माणाधीन पानी की टंकी का छज्जा गिरने से चार श्रमिक चपेट में आ गए। जिसमें दो घायलो की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ठेकेदार मौके से भाग खड़ा हुआ।
            
जासोपुर में जल निगम विभाग से पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है और निर्माण कार्य के दौरान बुधवार को अपराहन तीन बजे अचानक निर्माणाधीन छज्जा गिर पड़ा। जिसकी चपेट में चार श्रमिक आ गए। उसमें बसीरपुर गांव की निवासी 40 वर्षीय चंदन व अतरही गांव के निवासी 30 वर्षीय सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। इनके अलावा भी दो श्रमिको को हल्की चोटें आई। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग दौड़े और घायलों को बाहर निकालकर और एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए करंजाकला स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजे। चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है। इसके अलावा वहां मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का निर्माण मे इस्तेमाल किया जा रहा है। मौके पर ठेकेदार भी मामला बढ़ता देख खिसक लिया। श्रमिको ने काम रोक कर ठेकेदार को खोजबीन शुरू की, लेकिन ठेकेदार मौके से फरार हो गए थे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। बताया जाता है कि घटना को लेकर श्रमिकों में रोष व्याप्त है। श्रमिकों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा उचित संसाधन सुरक्षा के लिए उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। ग्राम प्रधान रीता यादव का कहना है कि निर्माण कार्य की ठेकेदार द्वारा कोई प्रगति जानकारी नहीं दी गई है। निर्माण कार्यों में अच्छी सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। घटना की जानकारी हुई है, घायलों को उपचार किया हॉस्पिटल भेजा गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने