कंपनी में चयनित होकर छात्रों के खिल उठे चेहरे
महराजगंज जिले के एक मात्र उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान आईटीएम महराजगंज के सात छात्रों का उत्तराखंड के रुड़की में आयोजित पूल कैंपस में  के पी रिलाएबल टेक्निक इंडिया प्रा लि नई दिल्ली में चयन किया गया। 
सातों चयनित छात्र डिप्लोमा तृतीय वर्ष के छात्र हैं जिसमे पाँच छात्र आकाश गौड़, आदित्य विश्वकर्मा, गुलशन यादव, आशीष कुमार चौधरी, सूरज विश्वकर्मा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के तथा दो छात्र अभय नाथ, आशुतोष पांडेय यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के हैं। चयनित के उपरांत सभी छात्र संस्थान में पहुँच कर चेयरमैन तथा सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्य तथा निदेशक का आभार व्यक्त किये। संस्थान के चेयरमैन श्री विनय कुमार श्रीवास्तव  ने बताया कि संस्थान तथा मैं सभी छात्रों के प्लेसमेंट के लिये सदैव प्रतिबद्ध हैं। चेयरमैन ने कहा कि छात्रों तथा अध्यापकों के संयुक्त प्रयास का नतीजा है कि संस्थान बुलंदी को छू रहा है। आईटीएम के निदेशक डॉ राजीव कुमार चौहान ने बताया कि मेरा पूरा प्रयास है कि सभी छात्र छात्राएं अपना कोर्स पूर्ण कर के संस्थान छोड़ने से पहले ही नौकरी प्राप्त कर लें। इसके लिए सभी शिक्षक तथा प्रबंधतंत्र मेरा पूर्ण रूप से सहयोग भी कर रहा है जिससे भविष्य अच्छे परिणाम की उम्मीद दिख रही है। इस अवसर पर विशेष शिक्षा संकाय के प्राचार्य श्री अवनीश कुमार मिश्र ने सभी चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। असिस्टेंट प्रो श्री नूरूद्दीन खान ने कहा कि जो भी छात्र अभी प्लेस नहीं हुए हैं उन्हें अभी आगे मिलने वाले अवसरों का लाभ लेना चाहिए । इस अवसर पर डिप्लोमा के सह प्राचार्य आर बी सिंह, कार्यकारिणी निदेशक श्री संतोष कुमार , डॉ धीरेंद्र सिंह, डी.के.सिंह, अमित मिश्र, मधु वर्मा, रीना विश्वकर्मा, बबिता भास्कर, आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने