अयोध्या 
२ फरवरी को नेपाल से शालिग्राम शिलाएं पहुंचेगी अयोध्या , शालिग्राम शिला से ही निर्माण होगी रामलीला की दुर्लभ मूर्ति , बाल रूप की आदम कद मूर्ति का होगा निर्माण , 6 करोड़ वर्ष पुरानी है यह शालिग्राम शिलाएं , दो अलग-अलग ट्रकों पर विशाल शिलाएं नेपाल से पहुंचेंगी अयोध्या , नेपाल के पूर्व पीएम कमलेंद्र निधि भी साथ आएंगे अयोध्या , राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य करेंगे स्वागत , विहिप के पदाधिकारी शालिग्राम शिला यात्रा के साथ चल रहे , एक शिला 26 टन दूसरी शिला 14 टन की है वजनी।

अयोध्या।
भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से अयोध्या में शुरू। 28 और 29 जनवरी होगी बैठक। मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर बैठक में होगी समीक्षा। भगवान रामलला के स्थाई मूर्ति के स्वरूप और पत्थर को लेकर भी लिया जाएगा फैसला। भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा करेंगे  राम नगरी बैठक । 28 और 29 जनवरी 2 दिन चलेगी राम जन्मभूमि परिसर के विश्वामित्र आश्रम में बैठक।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने