जौनपुर। एआरपी ने बच्चों के साथ लिया एमडीएम का स्वाद

बदलापुर, जौनपुर। विकास क्षेत्र बदलापुर के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्त ने प्राथमिक विद्यालय करनपुर का शैक्षिक अनुसमर्थन किया। 

विद्यालय में निपुण योजना ,आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के अनुसार पठन-पाठन करना ,गणित किट का अनुप्रयोग, बच्चों को छोटे-छोटे ग्रुपों में बांट करके पढ़ाना ,गतिविधि आधारित एवं खिलौना आधारित शिक्षण व्यवस्था करना ,कक्षा में भयमुक्त वातावरण बनाए रखना आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा किया। डॉक्टर गुप्त ने बच्चों की कक्षा में प्रयोग प्रदर्शन किया। इस दौरान मीनू के अनुसार बने हुए एमडीएम का बच्चों के साथ स्वाद लिया। सभी बच्चे खेल आधारित और खिलौना आधारित शिक्षा व्यवस्था से बहुत प्प्रसन्न दिखे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमापति सरोज तथा सहायक अध्यापक मनमोहन यादव, कमलेश कुमार, विक्रम सिंह शिक्षामित्र माधुरी सिंह ,गायत्री गुप्ता तथा आंगनबाड़ी मंजू सिंह सभी ने भरपूर सहयोग किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने